Maharashtra assembly Winter Season: शीतकालीन सत्र का पांचवां दिन, कांग्रेस के विरोध में भाजपा का आंदोलन
(अकोला बातमीपत्र)
संसद के विंटर सेशन में शुरू हंगामे की गूंज अब नागपुर में भी शीतकालीन अधिवेशन में सुनने को मिल रही है।कॉंग्रेस के विरोध में शुक्रवार को बीजेपी के विधायकों मंत्रियों ने नागपुर विधानसभा क्षेत्र के आंदोलन किया।बीजेपी और महायुती के विधायकों ने कांग्रेस और राहुल गांधी और बाबा साहब अंबेडकर के अपमान का आरोप लगते हुए ज़ोरदार प्रदर्शन किया।डॉ बाबा साहब अंबेडकर के अपमान विरोध में विधानसभा क्षेत्र में हाथ मे बैनर, पोस्टर लेकर ज़ोरदार नारे बाज़ी की है।ये आंदोलन बीजेपी कार्यलय से विधानसभा पहुंचे।बीजेपी के विधायकों ने कांग्रेस पर आरोप करते हुए कहा है कि कांग्रेस बार बार बाबा साहब का अपमान करती आ रही है।अकोला बातमीपत्र संविधान का अपमान करती है।बल्कि उनके नाम पर राजनीति करते है।इस समय कांग्रेस को संविधान विरोधी बताते हुए आरक्षण विरोधी बताते हुए विधानसभा में नारेबाजी की गई है।हल ही में हमनें देखा है कि कांग्रेस द्वारा लगातार भारतीय जनता पार्टी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है उसी को देखते हुए आज ये प्रदर्शन किया गया है।अकोला बातमीपत्र विधानसभा की सीढ़ियों के सामने खड़े होकर अपने विरोध का प्रदर्शन किया गया है।इस मे तमाम बड़े नेता शामिल है साथ ही मंत्रीगण भी इस मे शामिल है। बैनर पोस्टर में लिखा हुआ है कि लोक मनता कांग्रेसी हो शकतो किवा सज्जन माणुस असी सध्या कांग्रेसी स्तिथि है यानी कि जो बीजेपी विधायक है ये नेता है वो डॉ बाबा साहब अंबेडकर उस कोर्ट को भी मेंशन कर रहे है जो उन्होंने अपनी किताब में कांग्रेस को लेकर कहा था।आज शुक्रवार को बीजेपी द्वारा पूरे देशभर में ये किया गया है।