akola news : विधायक साजिद पठान ने की सांसद प्रतापगढ़ी,सांसद वासनिक से मुलाकात

अकोला-अकोला पच्छिम के नवनिर्वाचित विधायक शपथ लेने के बाद सीधा दिल्ली पहुंचे जहां व्हो कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात रहे है।वरिष्ठ नेताओं ने भी पठान की इस ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी है।



अकोला महाराष्ट्र के नवनिर्वाचित विधायक साजिद पठान ने बुधवार को दिल्ली जा कर सांसद इमरान प्रतापगढ़ी के आवास पर मुलाक़ात की है। और उन का आभार व्यक्त किया। सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने भी कहा कि साजिद पठान की जीत शानदार है। ये जीत कांग्रेस की एतिहासिक जीत है । जहाँ पिछले ३० वर्षों से बीजेपी ने इस क्षेत्र पर कब्ज़ा कर रखा था उसी क्षेत्र में ये एक कांग्रेस की बड़ी जीत है ।इस समय सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने विधायक पठान को जीत की बधाई दी।एबीपी अकोला बातमी पत्र और यक़ीन जताया कि विधायक साजिद पठान अकोला की जनता की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे। बतादे की अकोला पच्छिम के कांग्रेस प्रत्याशी साजिद खान पठान के चुनाव प्रचार में आए सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने अकोला पच्छिम के मतदाताओं से कहाँ था कि साजिद पठान को जीता कर विधानसभा भेजो में उन के साथ हमेशा विकास कार्यों के लिए खड़ा रहूंगा।



सांसद इमरान ने आगे कहा था कि आप एक विधायक जिताये एक खासदार मुफ्त पाइये।में भी आप ही का खासदार हूं मैं आपके प्रश्नों को सदन में उठता हूं।



सांसद मुकुल वासनिक से की मुलाकात



दिल्ली में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के सचिव सांसद मुकुल वासनिक से मुलाक़ात की,सांसद वासनिक ने अकोला पश्चिम विधानसभा क्षेत्र जीतने पर बधाई और भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।
इस समय विधायक पाठन के साथ महाराष्ट्र प्रदेश सचिव प्रकाश तायडे उपस्थित थे।



Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement