akola news : डॉ.जाकिर नोमानी राष्ट्रीय महात्मा ज्योतिराव फुले आदर्श शिक्षक पुरस्कार से हुए सम्मानित

 


अकोला-शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए डॉ. मो. जाकिर नोमानी को हाल ही में अगरी समाज मंगल कार्यालय सत्र कामोठे तालुका पनवेल जिला रायगढ़ नवी मुंबई में आयोजित एक भव्य समारोह में ग्लोबल गोल्ड टैलेंट बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा राष्ट्रीय महात्मा ज्योतिराव फुले आदर्श शिखा 2024 पुरस्कार से सम्मानित किया गया।शैक्षिक गतिविधियों के लिए ग्लोबल गोल्ड टैलेंट बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा महाराष्ट्र के क्षितिज पर विशिष्ट पहचान ''राष्ट्रीय महात्मा ज्योतिराव फुले 2024। आदर्श शिक्षक पुरस्कार, महाराष्ट्र रत्न पुरस्कार और समाजभूषण पुरस्कार 2024 के पुरस्कार के लिए कुल 860 आवेदन प्राप्त हुए। शिक्षक पुरस्कार के लिए महाराष्ट्र के 42 शिक्षकों का चयन किया गया।समारोह की अध्यक्षता मेघाश्रीराम महाजन ने की प्रमुख अतिथि के रूप में अभिनेत्री उर्मिला शिरीषकुमार डांगे,सतीश देशमुख,जॉनी रावत,सुधाकर वासायकर उपस्थित थे इन ही के साथ अन्य जिलों के गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।अकोला जिला परिषद की जि.प. महात्मा गांधी विद्यालय हिवरखेड उच्च श्रेणी सहायक शिक्षक डॉ. मोहम्मद जाकिर नोमानी को विशिष्ट अतिथियों द्वारा राष्ट्रीय महात्मा ज्योतिराव फुले आदर्श शिक्षक 2024 पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इससे पहले उन्हें विभिन्न जिला स्तरीय और राज्य स्तरीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।इस ख़ुशी के समय जिप महात्मा गांधी विद्यालय हिवरखेड़ के प्राचार्य  सैयद क़मर अली, शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी है। मोहम्मद जाकिर ने अपने सम्मान का श्रेय अपने पिता कारी अब्दुल करीम नोमानी को दिया है।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement