हजरत टीपू सुल्तान जन्मदिन के अवसर पर भव्य रक्तदान शिविर एवं एम्बुलेंस का शुभारंभ....
हजरत टीपू सुल्तान एक योद्धा युवा मंच हिवरखेड़ शहर का उपक्रम
हिवरखेड प्रतिनिधी अब्दुल साकिब
हिवरखेड टीपू सुल्तान एक योद्धा युवा मंच हिवरखेड की और से टीपू सुल्तान के जन्मदिन के ओसर पर दिनक 25/11/24 को भव्य रक्तदान शिविर व निशुल्क एंबुलेंस का शुभारंभ मौलाना मोहम्मद फारूक फैजी इनके अध्यक्षता में आयोजन किया गया।
रक्तदान शिविर व निशुल्क एंबुलेंस का शुभारंभ मौलाना मोहम्मद फारूक फैजी इन के हाथों से रिबन काटकर किया गया समाज के वंचित वर्ग के मरीजों की समस्याओं को देखते हुए हजरत टीपू सुल्तान एक योद्धा युवा मंच ने गरीब वर्ग के लोगों को मदद मिल सके इस उद्देश्य से निःशुल्क एम्बुलेंस शुभारंभ किया गया। भारतीय संविधान के महत्वपूर्ण शहीद सूची में टीपू सुल्तान का नाम लिखा हुआ है. चूंकि पूरा भारत टीपू-सुल्तान का जन्मदिन बड़े उत्साह के साथ मनाता है, इस दिन के महत्व को ध्यान में रखते हुए, हजरत टीपू सुल्तान एक योद्धा युवा मंच ने हिवरखेड में एक भव्य रक्तदान शिविर व एंबुलेंस उद्घाटन का आयोजन किया। 25 नवंबर - सुबह सभी प्रमुख उपस्थिति के साथ टीपू सुल्तान की प्रतिमा पर फूलमालाएं अर्पण कर एम्बुलेंस और रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया। इस समय 10 साल के मासूम बालक अब्दुल साद ने टीपू सुल्तान का वेश धारण कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित की था। इस अवसर पर हिवरखेड, शहर विकास मैदान स्थान पर युवाओं ने बडी संख्या में रक्तदान किया। रक्तदान के लिए अकोला साई ब्लड बैंक संस्था का सहयोग लिया गया. करीब 76 युवाओं ने रक्तदान कर टीपू सुल्तान का जन्मदिन बड़े उत्साह के साथ मनाया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अब्दुल साकिब, अज़हर भाई, हाफ़िज़ आज़म खान, शाहरुख खान, फारूक सौदागर, अब्दुल दानिश, परवेज़ खान, अब्दुल सलाम, शेख इरफान, फैजान अली, जमीर शेख, शेख जलालुद्दीन, जमीर उर्फ गोलू, शेख शारिक, इरशाद खान, सभी युवाओं ने अपना योगदान दिया