सुफ़्फ़ा इंग्लिश स्कूल में लगा आनंद मेला, बच्चों ने उठाया लज़ीज़ पकवानों का भरपूर लुत्फ


अकोला बातमी पत्र

अकोला-शहर के अकोट रोड स्थित सुफ़्फ़ा इंग्लिश स्कूल की ओर से शनिवार को बच्चों के लिए व्यवसाय किस तरह किया जाता एवं मनोरंजन के लिए आनंद मेला का आयोजन किया गया।इसमें बच्चों ने विभिन्न प्रकार के पकवानों का भरपूर लुत्फ उठाया। मेला का उद्घाटन संस्थापक अध्यक्ष मोहम्मद फ़ाज़िल  ने फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हम आप को ये बताना चाहते हैं कि व्यवसाय किस तरह किया जाता।

बच्चों द्वारा विभिन्ना प्रकार के शाप लगाए गए। बच्चे इसमें खूब व्यापारिक गुण और कुशलता अपने आप कैसे दुकान को संचालित करना है यह सब कार्य को करते दिखे। बच्चों द्वारा लगाए गए स्टाल में मुख्य रूप से दही बडे, फायर पान, कचोरी,पानी पूरी,मसाले दार आलू पोहा,दिल्ली दरबार का फ़्राईड राइस,राबड़ी,समोसे,खमण ढोकला,पाव भाजी,पूरी भाजी,चकली, पान तथा पैकिंग सामान नमकीन बिस्किटआदि लज़ीज़ पकवानों से परिसर महक उठा था।

साथ ही बच्चों के लिए जम्पिंग जपंग पर बच्चे खेल रहे थे। बच्चे अपने शाप के अलावा दूसरे के शाप में भी जाकर खरीदी करते नजर आए तथा पैसों के हिसाब किताब और सामान की देखरेख व्यापारी, बिजनेस आइडिया आदि सब एक साथ सीखने को मिली। इसमें स्कूल के शिक्षक उनके साथ पूरे समय उनके सहयोग के लिए उनके साथ बने रहे।   

इस समय माध्यमिक प्राचार्या मोहम्मद साबिर ने मार्गदर्शन कर और इस प्रशंसनिय कार्यक्रम की अत्यंत सराहना की और इसके सफल आयोजन के लिए उनको बधाई भी दी। कार्यक्रम के अंत में प्रथमिक शाला के मुख्याध्यापक अय्यूब खान ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनकी लगन और मेहनत की तारीफ की और उज्वल भविष्य के लिए कामना की। 

इस अवसर पर प्राचार्य अब्दुल साबिर अब्दुल कदीर, मुख्याध्यापक (प्राइमरी) अयूब खान अहमद खान, पर्यवेक्षक फरीदा शब्बीर अली के अलावा सहायक शिक्षक क़मरअली शाह,शमीम बानो,,मो. इरफ़ान-उर-रहमान,परवीन खान,सईद खान,सैयद इमरान,शबनम शेख,अब्दुल सामी,मोहम्मद वसीम,शकील अहमद खान,इफ़राह शादान,अफशा अंजुम, सैय्यदा शाहनीला, शेहनाज सुल्ताना, फरिहा ताज़ीन, जुवेरिया एरम, निदा शिरीन, शिफा फिरदौस, समरीन खातून, अस्मा फरहान, मोहम्मद अरफात, मुस्कान शेख, आलिया तबस्सुम, नाजिया तबस्सुम, नयामा कौसर, असना तहरीम, मोहम्मद सूफियान, फ़रीदा बानो, फ़िरोज़ अली, इज़राम खान, फ़रिहा सहर, रिज़वान अहमद, नजमुसहर खान, इंसिया कपासी, शाज़िया परवीन, इरफ़ान अहमद,आयशा मुबश्शिरा, उरूज खान, सुमैया सुल्ताना, मुबश्शिर खान, सकीना चलनीवाला, सुमैया सदफ परवीन शेख, सारा खमोसी, मोहम्मद अवैस, महवाश खानम, सुरैया परवीन, महवाश तबस्सुम, शबाना परवीन, गाजिया आफताब, समीना अली, निदा आफरीन आदि प्रमुखता से उपस्थित थे।। ऐसी जानकारी मोहम्मद शोएब द्वारा  दी गई हैं।












Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement