buldhana news : बुलढाणा ज़िले के धाड में दंगा,पथराव और आगजनी,टीपू सुल्तान के जुलूस के दौरान पटाखे फोड़े जाने से भड़का दंगा?




बुलढाणा -बुलढाणा जिले में शविवार को देर रात को धाड में दंगे जैसी स्थिति पैदा हो गई और दर रात तक पुलिस प्रशासन और दोनों गुटों के कुछ नागरिक दंगे पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं.सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार टीपू सुल्तान के जुलूस के दौरान पटाखे फोड़ने को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया और पथराव व आगजनी हुई.हाल ही में छोटी-छोटी वजहों से मारपीट की घटनाएं हो रही हैं. लेकिन धाड में टीपू सुल्तान के जुलूस के दौरान पटाखे फोड़े गए और विवाद खड़ा हो गया.दो गुटों में झगड़ा हो गया. मामूली वजह से दो अलग-अलग धार्मिक समूहों के आमने-सामने होने पर नारेबाजी करते हुए पथराव किया गया।

खबरें हैं कि झड़प में कुछ लोग घायल हो गए और गाड़ियों में आग लगा दी गई.इसके चलते धाड शहर में फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण है और गांव पुलिस छावनी बन गया है. घटना कल शनिवार 30 नवंबर देर रात की है. टीपू सुल्तान की जयंती पर गांव में जुलूस निकाला गया. जुलूस के दौरान, जो शुरू में शांतिपूर्ण था, पटाखे फोड़ने को लेकर दो समूहों के बीच विवाद हो गया। हाथापाई की नौबत आ गई।देखते ही देखते पूरे परिसर में नागरिकों ने एक दूसरे पथराव शुरू कर दिया।जुलूस के दौरान पटाखे छोड़े गए और विवाद खड़ा हो गया.


दोनों गुट आमने-सामने हो गए और जमकर हंगामा हुआ। दोनों गुटों में पथराव हुआ. गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया गया है. देखते ही देखते इस मामूली विवाद ने  सांप्रदायिक दंगे की शक्ल अख्तियार कर ली थी।जब ये दंगे जैसे हालात पैदा हुए तो पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने और भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश की. घटना की जानकारी मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर दस्तक दी।दंगा घटनास्थल, मुख्य चौराहे और संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. इसके चलते आज गांव की शक्ल पुलिस छावनी जैसी दिखती है।धाड गांव में एक बड़ा बाजार है जो कई अन्य गांवों से जुड़ा हुआ है। लेकिन आज ज़्यादातर दुकानें बंद हैं और सड़कों पर भीड़ नज़र नही आई है. यातायात भी धीमा देखा गया. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी गांव में दस्तक दे रहे है।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement