accident news : शिवशाही बस का भीषण सड़क हादसा,12 को मौत,कई गंभीर जख्मी



अकोला बातमी पत्र

महाराष्ट्र के गोंदिया में भीषण बस दुर्घटना हुई है. इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो चुकी है. घायलों में कुछ की हालत बेहद गंभीर है. मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है. राज्य सरकार की ओर से हादसे के पीड़ितों को 10 लाख रुपये की तत्काल सहायता देने का ऐलान किया गया है. घटना के पीछे की वजह बाइक को बचाने के चक्कर में बस का अनियंत्रित होना बताया जा रहा है।दरअसल, गोंदिया-कोहमारा स्टेट हाई-वे पर खजरी गांव के करीब बाइक को बचाने के चक्कर में शिवशाही बस के ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया था जिस से बस अनियंत्रित हो गई और पलट गई. बस के पलटने से कुछ लोग उसके नीचे दब गए, जिससे उन की मौत मौके पर ही हो गई. शुक्रवार की दोपहर 12 बजे से 12:30 बजे के बीच हुए इस हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई.

हादसे में पलटने वाली बस महाराष्ट्र सड़क परिवहन निगम की थी. ये बस भंडारा से साकोली लखानी होते हुए गोंदिया की ओर जा रही थी. इस बस का नंबर MH 09 EM 1273 बताया गया है. बस के सामने टर्निंग सड़क थी और अचानक सामने से बाइक आ गई. बाइक चालक को बचाने के चक्कर में बस ड्राइवर ने कट मारा, जिससे बस अनियंत्रित हो गई और पलट गई.हादसे के वक्त बस में 35 से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें से 12 की मौत हो गई है. मौत का आंकड़ा बढ़ भी सकता है. चश्मदीदों के मुताबिक, बस ड्राइवर हादसे के बाद घटनास्थल से फरार हो गया. राहगीरों के सूचना पर एंबुलेंस और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे.

अधिकारियों ने घायलों को इलाज के लिए गोंदिया के जिला शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया. हादसे का शिकार हो चुकी बस को उठाने के लिए क्रेन की मदद ली गई और उसे वहां से हटाया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. फरार ड्राइवर को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.हादसे के बाद बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है. एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों के परिजन को सूचना भेज दी गई है. सभी शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.




Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement