PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे में बदलाव
अकोला-जिले के पांचो विधानसभा चुनाव क्षेत्र में उम्मीदवारों ने अपना प्रचार शुरू कर दिया है । सभी प्रमुख राजनीतिक दल मतदाताओं को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। इसी बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 9 नवंबर को अकोला में एक चुनावी सभा को संबोधित करने वाले हैं। गुरुवार को अकोला जिला भाजपा के प्रसिद्ध प्रमुख गिरीश जोशी ने प्रधानमंत्री मोदी की सभा का समय दोपहर 12:00 बजे बताया था लेकिन आज शुक्रवार की सुबह प्रसिद्ध प्रमुख गिरीश जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अकोला में होने वाली आमसभा का समय बदल दिया गया है।उन्होंने कहा है कि शनिवार को सुबह 10 बजे स्थानीय डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विश्वविद्यालय मैदान में आमसभा होगी इस सभा मे प्रदेश अध्यक्ष विधायक चन्द्रशेखर बावनकुले, राकांपा के राष्ट्रीय नेता सांसद प्रफुल्ल पटेल, शिव सेना नेता आनंदराव अडसुल मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे तथा पश्चिम विदर्भ के सभी जन प्रतिनिधि एवं उम्मीदवार मंच पर उपस्थिति रहेंगे।