एआईएमआईएम ने की प्रचारकों की सूची जारी
इनको सौंपी गई जिम्मेदारी
अकोला-महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लेमीन (एआइएमआइएम) ने मूर्तिजापुर चुनाव क्षेत्र के लिए अपने उम्मीदवार के प्रचार के लिए प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। एआइएमआइएम अकोला ज़िल अध्यक्ष ने पत्रक द्वारा कहा गया है कि इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लेमीन (एआइएमआइएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के आदेश पर एवं महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष के मार्गदर्शन में ज़िला अध्यक्ष की अध्यक्षता में इन सभी प्रचारकों को मूर्तिजापुर शहर व आस पास के गॉव में इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लेमीन (एआइएमआइएम) के मूर्तिजापुर क्षेत्र के उम्मीदवार सम्राट सुरवाड़े के प्रचार में आप को मैदान में उतारना है।
एआइएमआइएम ने प्रचारकों की लिस्ट में कुल 60 नाम शामिल किए हैं।मूर्तिजापुर चुनाव क्षेत्र के लिए प्रचार की इन पर जिम्मेदारी सौंपी गई।