मुझे लाडली बहनों को लखपति बनाना है-मुख्यमंत्री

बलिराम सिरस्कार के चुनाव प्रचार में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का लाडली बहनो से वादा

अकोला :महाविकास अघाड़ी ने लड़की बहिन योजना का कड़ा विरोध किया। हमने जो कहा वो किया. इस योजना की पांच किश्तें दी गईं. दोबारा सरकार आने के बाद मुझे हर लाडली बहन को लखपति बनाना है।ऐसा वादा भी इस समय मुख्यमंत्री ने अपनी लाडली बहनों से किया है।मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि यह महाविकास अघाड़ी सरकार की तरह पैसे लेने वाली सरकार नहीं है, बल्कि महागठबंधन पैसे देने वाली सरकार है.

  वह बालापुर विधानसभा क्षेत्र के वाडेगांव में महागठबंधन के उम्मीदवार बलिराम सिरस्कार के प्रचार के लिए आयोजित सभा में बोल रहे थे. इस मौके पर मंच पर केंद्रीय राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव, सांसद अनुप धोत्रे,पूर्व विधायक गोपीकिशन बाजोरिया,पूर्व विधायक कृपाल तुमाणे,पूर्व विधायक.नारायणजी गव्हाणकर, विधायक विपल्व बाजोरिया,श्री.श्रीरंग पिंजरकर,अश्विन नवले, किशोर मांगटे पाटील,जयंतभाऊ मसने,अजित राऊत, संदिप पाटील,विठ्ठलजी सरप पाटील, उषाताई विरक, वैशालीताई निकम,रुपालीताई रहाणे, शिप्राताई मानकर  तुकाराम अंभोरे पाटील समेत महायुति के पदाधिकारी मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने महागठबंधन सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए विपक्ष पर निशाना साधा.उन्होंने कहा, महायुति का एजेंडा विकास है. एक बार दिया गया शब्द वापस नहीं लिया जा सकता। दो साल पहले राज्य में  जनता ने गठबंधन को चुना, लेकिन उन्होंने मतदाताओं के साथ बेईमानी की. हमने सत्ता छोड़ने का साहस दिखाया. बाला साहेब के विचार टूट रहे थे. 'उबाठा' ने कांग्रेस को सौंपी गई पार्टी को छुड़ा लिया। अब यह पार्टी नेताओं की नहीं बल्कि कार्यकर्ताओं की है.


वह बालापुर विधानसभा क्षेत्र के वाडेगांव में महायुति के उम्मीदवार के प्रचार के लिए आयोजित सभा में बोल रहे थे. इस मौके पर मंच पर केंद्रीय राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव, सांसद अनुप धोत्रे समेत महायुति के पदाधिकारी मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने महागठबंधन सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए विपक्ष पर निशाना साधा.राज्य में महागठबंधन सरकार ने पिछले दो वर्षों में काफी काम किया है.

 माविआ ने सारा विकास कार्य चौपट कर दिया था। सारे काम बंद थे. महागंठबंधन की सरकार आते ही विकास की गाड़ी तेजी से दौड़ने लगी. 124 सिंचाई परियोजनाओं को मंजूरी. माविआ सरकार के दौरान केवल चार परियोजनाओं को मंजूरी दी गई थी।जब उन्होंने लाडली बहन योजना का विरोध किया तो कोर्ट ने उन्हें फटकार लगाई. लाडली बहनों की घास हरी करने के पाप की सजा विरोधी कहां चुकाएंगे। अब चुनाव में 3000 देने का वादा कर रहे हैं. लेकिन अन्य राज्यों की तरह वे महाराष्ट्र में भी धोखा देंगे. एकनाथ शिंदे ने अपील की कि इसे लेकर सावधान रहना चाहिए.




Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement