मुझे लाडली बहनों को लखपति बनाना है-मुख्यमंत्री
बलिराम सिरस्कार के चुनाव प्रचार में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का लाडली बहनो से वादा
अकोला :महाविकास अघाड़ी ने लड़की बहिन योजना का कड़ा विरोध किया। हमने जो कहा वो किया. इस योजना की पांच किश्तें दी गईं. दोबारा सरकार आने के बाद मुझे हर लाडली बहन को लखपति बनाना है।ऐसा वादा भी इस समय मुख्यमंत्री ने अपनी लाडली बहनों से किया है।मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि यह महाविकास अघाड़ी सरकार की तरह पैसे लेने वाली सरकार नहीं है, बल्कि महागठबंधन पैसे देने वाली सरकार है.

वह बालापुर विधानसभा क्षेत्र के वाडेगांव में महायुति के उम्मीदवार के प्रचार के लिए आयोजित सभा में बोल रहे थे. इस मौके पर मंच पर केंद्रीय राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव, सांसद अनुप धोत्रे समेत महायुति के पदाधिकारी मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने महागठबंधन सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए विपक्ष पर निशाना साधा.राज्य में महागठबंधन सरकार ने पिछले दो वर्षों में काफी काम किया है.
माविआ ने सारा विकास कार्य चौपट कर दिया था। सारे काम बंद थे. महागंठबंधन की सरकार आते ही विकास की गाड़ी तेजी से दौड़ने लगी. 124 सिंचाई परियोजनाओं को मंजूरी. माविआ सरकार के दौरान केवल चार परियोजनाओं को मंजूरी दी गई थी।जब उन्होंने लाडली बहन योजना का विरोध किया तो कोर्ट ने उन्हें फटकार लगाई. लाडली बहनों की घास हरी करने के पाप की सजा विरोधी कहां चुकाएंगे। अब चुनाव में 3000 देने का वादा कर रहे हैं. लेकिन अन्य राज्यों की तरह वे महाराष्ट्र में भी धोखा देंगे. एकनाथ शिंदे ने अपील की कि इसे लेकर सावधान रहना चाहिए.