पीएम मोदी ने खेला बड़ा दाव !... बाबा साहब का ज‍िक्र कर दल‍ित समाज को लुभाया

 

अकोला- लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को बड़ा झटका लगा था जिस से महाराष्ट्र में बीजेपी को काफी कम सीटों पर जीत हासिल हुई थी जिस से बीजेपी को काफी नुकसान उठाना पड़ा था. राज्य कम सीट आने की कही वजहें थी। लेकिन माना गया क‍ि दल‍ितों और मराठा मतदाता महाव‍िकास अघाड़ी की ओर चले गए, जिसकी वजह से बीजेपी की सीटें में काफी कमि हुई है. यही वजह है क‍ि आज शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अकोला की अपनी सभा में उन्‍हीं समाजो ओर ज़ोर देते हुए सभा को संबोधित क‍िया. प्रधानमंत्री  मोदी ने अपने भाषण में  बाबा साहेब अंबेडकर का बार बार ज़िक्र करते हुए दल‍ित समाज को बताया क‍ि उनके ह‍ितों की रक्षा सिर्फ बीजेपी ही कर सकती है. 

अकोला में प्रधानमंत्री मोदी ने भाषण की शुरुआत मराठी से की. इसके बाद भगवान राजराजेश्वर, बार्शीटाकली की कालिका देवी,अकोट के नंदिकेश्वर, बालापुर की बलादेवी और पातुर की रेणुका देवी को प्रणाम क‍िया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा के आज 9 नवंबर है आज ही के दिन सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या के राम मंदिर का निर्णय लिया था।पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने पिछले 2 कार्यकाल में 4 करोड़ घर बनाकर दिए. गरीबों के लिए 3 करोड़ और नए घर बनाए जाएंगे. राज्य में गरीबों के पक्के मकान का सपना पूरा होगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि बीजेपी की सरकार गरीबों के लिए काम करती है. महायुति सरकार महाराष्ट्र के विकास को दुगनी गति से आगे बढ़ाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला पीएम मोदी ने कहा  कि जो राज्य में कांग्रेस की सरकार बन जाती है, वो राज्य कांग्रेस के शाही परिवार का एटीएम बन जाता है. इन दिनों हिमाचल, तेलंगाना और कर्नाटक कांग्रेस के शाही परिवार के एटीएम बन गए हैं. यहां वसूली दुगनी हो गई है. आप सोच नही सकते कि  जो कांग्रेस पार्टी घोटाला करके चुनाव लड़ रही हो, वो चुनाव जीतने के बाद कितने घोटाले करेगी. प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें महाराष्ट्र में बहुत सावधान रहना है. हम महाराष्ट्र को महाअघाड़ी के महा घोटालेबाजों का ए टी एम नहीं बनने देना है।प्रधाननंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस देश को कमजोर करने की कोशिश कर रही है लेकिन में ऐसा होने नही दूंगा।कांग्रेस पार्टी जानती है, देश जितना कमजोर होगा, कांग्रेस उतनी मजबूत होगी इसलिए अलग-अलग समाजो को एक दूसरे से लड़ाना चाहती है और यही कांग्रेस की फितरत है. आजादी के बाद से ही कांग्रेस ने कभी हमारे दलित समाज को एकजुट नहीं होने दिया, कांग्रेस ने हमारे एसटी समाज को भी अलग-अलग समाजो में बांटकर रखा. ओबीसी नाम सुनते ही कांग्रेस चिढ जाती है.पीएम मोदी ने कहा कि ओबीसी समाज की अलग से पहचान न बनें, इसलिए कांग्रेस ने अलग-अलग तरह के खेल खेले हैं. 

कांग्रेस चाहती है कि एससी समाज की अलग-अलग जातियां आपस में लड़ती रहें, झगड़ा करती रहे क्योंकि वो जानती है कि एससी समाज की अलग-अलग जातियां आपस में झगड़ती रहेगी, तो उनकी आवाज बिखर जाएगी, उनका वोट बिखर जाएगा और ऐसा होते ही कांग्रेस के लिए सरकार में आने का रास्ता बन जाएगा. कांग्रेस एससी समाज के अधिकार उनसे छीन लेगी. उसे कमजोर करके सरकार बना लेगी. यही उसकी चाल है.



Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement