अकोला-अकोट मार्ग पर मौत का सिलसिला, नाना -नवासे की गई जान

अकोला-अकोट मार्ग पर धीमी सड़क निर्माण के कारण दुर्घटनाओं में वृद्धि, नाना -नवासे की मृत्यु"



अकोला- अकोला अकोट मार्ग पर निर्माण कार्य की धीमी गति से दुर्घटनाएं थम नहीं रही हैं। आज दोपहर एक ट्रक और मोटरसाइकिल की भयानक टक्कर में नाना और नवासे की दर्दनाक मौत हो गई, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश दिखाई दिया।अकोला अकोट मार्ग पर सड़क निर्माण की अत्यंत धीमी गति के कारण इस मार्ग पर दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है।आज दोपहर करीब तीन बजे उगवा फाटे के पास एक ट्रक और मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर हुई, जिसमें मोटरसाइकिल सवार शेख शब्बीर शेख साबीर (२६ वर्ष) और अली उल्हा खान (६५ वर्ष) की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। यह नाना -नवासे की जोड़ी अकोट से अकोला की ओर मोटरसाइकिल से यात्रा कर रही थी। निर्माण कार्य के चलते मार्ग पर यातायात केवल एक दिशा से ही संचालित हो रहा था। इसी दौरान,सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों की तत्काल मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही,अकोट पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक चालक को हिरासत में लेकर दोनों शवों को अकोला के सर्वोच्च अस्पताल भेज दिया। इस धीमी सड़क निर्माण कार्य और लगातार हो रही दुर्घटनाओं से स्थानीय लोग बेहद नाराज हैं और प्रशासन से शीघ्र कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।अकोला-अकोट मार्ग की खराब स्थिति और निर्माण कार्य की धीमी गति के कारण नागरिकों को जीवन की गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement