100 मीटर दौड़ में कृष्णा रहा प्रथम,राज्य स्तर पर निश्चित किया चयन

 

अकोला- स्थानीय रामदास पेठ स्तिथ पी.एम.श्री मनपा सेमी इंग्लिश बॉयज़ स्कूल के छात्रों के कृष्ण बलदेव जापासरे ने अकोला जिले से शालेय खेल प्रतियोगिता 2024 में 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान हासिल करके अमरावती क्षेत्रीय प्रतियोगिता के लिए स्थान प्राप्त कर लिया है।इसके बाद वह यवतमाल में आयोजित क्षेत्रीय प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहे और 11 नवंबर 2024 को महाराष्ट्र राज्य खेल निदेशालय,पुणे में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया। वह अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरु को देते हैं।शाला के मुख्याध्यापक  हरिशचंद्र इटकर, शाला के  क्रीडा शिक्षक मयूर पवार,वर्गशिक्षिका सौ.अनिता नवलकर, शाला समिती अध्यक्ष भीमराव डोंगरे,सदस्य ओर अपने माता पिता को दिया है। शाला ने उन्हें अगली प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी हैं, अगर मौका मिले तो मनपा स्कूलों के छात्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है, लेकिन वे हर प्रतियोगिता में शीर्ष पर भी रह सकते हैं,ऐसा स्कूल के प्रिंसिपल श्री हरिश्चंद्र इटकर ने कहा।स्कूल ने उन्हें अगली प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी हैं,अगर मौका मिले तो नगर निगम के स्कूलों के छात्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, वे हर प्रतियोगिता में प्रथम क्रमांक पर भी रह सकते हैं, ऐसा स्कूल के मुख्याध्यापक हरिश्चंद्र इटकर ने कहा इसके अलावा इस वर्ष स्कूल खेल प्रतियोगिता में इस स्कूल के छात्रों ने टीम खेलों जैसे कबड्डी, खो-खो और फुटबॉल और दौड़ जैसी व्यक्तिगत प्रतियोगिताओं में भाग लिया।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement