akola news १ दिसम्बर को एमपीएससी की परीक्षा, केंद्र परिसर में प्रबंधक आदेश लागू



अकोला-महाराष्ट्र राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से राजपत्रित सिविल सेवा संयुक्त (पूर्व) परीक्षा रविवार, १ दिसंबर को सुबह १० बजे से १३ बजे और दोपहर ३ बजे से शाम ५ बजे तक जिले के १३ उप-केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।परीक्षा केंद्र और उसके आसपास कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए परीक्षा केंद्र के अंदर और बाहर १०० मीटर के क्षेत्र में प्रतिबंध जारी की गई है।जिला दंडाधिकारी अजीत कुंभार ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा १६३ के तहत आदेश जारी किया।शहर के खंडेलवाल ज्ञान मंदिर स्कूल, स्कूल ऑफ स्कॉलर्स, शिवाजी कॉलेज ऑफ आर्ट्स, कॉमर्स एंड साइंस, जागृति विद्यालय, भारत विद्यालय, भीकमचंद खंडेलवाल विद्यालय, एलआरटी कॉमर्स कॉलेज पार्ट वन और टू, द नोएल इंग्लिश स्कूल, सीताबाई आर्ट्स कॉलेज, मोहरीदेवी खंडेलवाल हायर सेकेंडरी गर्ल्स 'स्कूल, न्यू इंग्लिश हाई स्कूल, सावित्रीबाई फुले जिला परिषद माध्यमिक कन्या शाला और परीक्षा केंद्रों के आसपास क्षेत्र में प्रतिबंध आदेश लागू कर दिया गया है।इसके मुताबिक पांच से ज्यादा लोग एक साथ प्रवेश नहीं कर सकते.इस समय किसी भी प्रकार के नारेबाजी नहीं की जा सकतीं.कोई भी ऐसा कार्य नहीं किया जाएगा जिससे शांति भंग हो।१०० मीटर क्षेत्र के भीतर जेरॉक्स सेंटर, पान पट्टी। लैपटॉप, टाइपिंग सेंटर, साउंड रिकॉर्डर आदि परीक्षा समाप्ति तक बंद रहेंगे। अनाधिकृत व्यक्ति, वाहन का प्रवेश नही कर सकते।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement