akola news : आखिर कैसे हो गई 35 हज़ार रुपये की ठगी, शातिर ने इस तरह लिया सराफा व्यापारी को लिया झांसे में, आप भी रहें सावधान!

 सहकारनगर सराफा ठगी मामला 
आरोपी गिरफ्तार, माल जब्त



अकोला-सहकारनगर के शिवरत्न ज्वेलर्स में एक ग्राहक द्वारा फोन पे के माध्यम से भुगतान का झूठा दावा कर 35,000 रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर 1.67 लाख रुपये का माल जब्त किया है।शिवरत्न ज्वेलर्स में 24 वर्षीय आरोपी अंकुश दीपक यादगिरे ने चांदी और सोने के आभूषण खरीदे और फोन पे से भुगतान का झूठा दावा किया। आरोपी खंडाला, बालापुर तालुका का निवासी है। उसने 37,032 रुपये के आभूषण, जिनमें चांदी की फैंसी पायल, साधारण पायल और पुरुषों की अंगूठियां शामिल थीं, खरीदे। भुगतान का झूठा प्रमाण दिखाते हुए उसने वैभव तिवारी नाम का इस्तेमाल किया और मोबाइल स्क्रीन पर भुगतान पूरा हुआ दिखाया।लेकिन ज्वेलर्स के खाते में राशि जमा नहीं हुई, जिससे ठगी का खुलासा हुआ। शिकायत दर्ज होने के बाद खदान पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से 1.67 लाख रुपये का माल जब्त किया, जिसमें आभूषण, मोटरसाइकिल और मोबाइल शामिल हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक मनोज केदारे और उनकी टीम ने की। इस घटना के बाद सहकारनगर में खलबली मच गई है, और सराफा व्यापारियों को सतर्क रहने की अपील की गई है।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement