Akola News : इकरा उर्दू स्कूल में पंडित जवाहर लाल नेहरू जयंती के अवसर पर बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन
अकोला- देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जयंती बुधवार को अकोला के इकरा उर्दू प्राइमरी स्कूल में बाल दिवस के रूप में मनाई गई।14 नवंबर को बाल दिवस के रूप मे मनाया जाता है इसी कड़ी में स्थानिय हमजा प्लाट स्थिति इकरा उर्दु माध्यमिक शाला में शाला के अध्यक्ष मोहम्मद सादिक मोहम्मद कासम की अध्यक्षता में पंडित जवाहर लाल नेहरू जयंती की अवसर पर बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथी के रूप में शाला के सचिव व प्राचार्य मोहम्मद जाकीर मोहम्मद कासम उपस्थित थे।कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा 10वीं की छात्रा सना नाज सैयद जावेद ने कुरान ए पाक की तिलावत और तर्जुमा से की।वहीं नात ए पाक पढ़ने के लिए कक्षा 8 वी के सैय्यद सुफियान सैय्यद शारिक को बुलाया गया।इसी के साथ हादिया महरीन डॉ.मोहम्मद राजीक वर्ग 8 वी,लावीजा तहरीम इमरान खान वर्ग 8 वा, साबिया बी रियाझ अहमद वर्ग 8 व, अशमीरा खानाम रहमान खान वर्ग 9 व, सिदरा फातेमा अफरोज खान वर्ग 9 व, उझेफा परवीन अब्दुल रहीम वर्ग 10 वा, अलविरा परवीन रहीम खान वर्ग 9 वा इतर आदि छात्र छात्राओं ने पंडित जवाहरलाल नेहरू जयंती बाल दिवस के अवसर पर पंडित जवाहरलाल नेहरू के कार्यों एवं जीवन पर अपने विचार व्यक्त करते हुए विभिन्न शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।इकरा उर्दू माध्यमिक विद्यालय शाला के शाला के सचिव एवं प्राचार्य मोहम्मद जाकिर मोहम्मद कासम ने छात्रों को अमूल्य मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद मोहसिन सर ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन सऊद अहमद खान सर ने किया। मोहम्मद ज़ाकिर मोहम्मद कासम सचिव एवं प्राचार्य इकरा उर्दू माध्यमिक विद्यालय के नेतृत्व में सभी माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है ।