CRIME-NEWS : संपत्ति विवाद में बड़े भाई ने छोटे को उतारा मौत की घाट
बुलढाणा पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाई हत्या की गुत्थी
हत्यारोपी भाई आरोपी पुणे से गिरफ्तार
बुलढाणा - जिले में संपत्ति के विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की मौत के घाट उतार दिया है। बुलढाणा पुलिस ने 24 घंटे में मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को पुणे से गिरफ्तार किया और हत्या में प्रयुक्त वाहन व हथियार भी बरामद किए।बुलढाणा जिले के किनगाव राजा पुलिस थाना क्षेत्र में एक हत्या के मामले ने जिले में सनसनी फैला दी। दरअसल, प्रॉपर्टी विवाद के चलते बड़े भाई नंदकिशोर आत्माराम गवळी ने अपने छोटे भाई रघुनाथ आत्माराम गवळी की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या को अंजाम देकर आरोपी ने शव को खडकपूर्णा नदी के पात्र में फेंक दिया, जिससे मामला अनजान व्यक्ति की हत्या का प्रतीत हो रहा था। घटना के खुलासे के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई शुरू की। बुलढाणा पुलिस की कुशलता से की गई जांच में मृतक की पहचान की गई और जांच में यह स्पष्ट हुआ कि प्रॉपर्टी विवाद ने इस हत्या को जन्म दिया। आरोपी नंदकिशोर, जो वाशिम जिले के रिसोड तालुका के नंढाना गांव का निवासी है, हत्या के बाद पुणे भाग गया था। बुलढाणा पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को पुणे से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त वाहन और हथियार भी बरामद कर लिए हैं। बुलढाणा जिला पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे ने बताया कि इस अपराध को सुलझाने में पुलिस ने हर पहलू का बारीकी से अध्ययन किया। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।