vidhan sabha election : मूर्तिजापूर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी ने बनाया एआईएमआईएम को मोहरा
अकोला- महाराष्ट्र में विधानसभा के चुनाव चल रहे है।. इस चुनाव को लेकर सभी पार्टियों की तरफ से जोर-शोर से तैयारियां हो रही हैं. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के जिन सीटों पर कांटे की टक्कर होने वाली है, उनमें से एक सीट अकोला ज़िले की मूर्तिजापूर भी है. यहां पर महायुती और महाविकास अघाड़ी गठबंधन के प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला है. इस सीट पर सबकी निगाहें मुस्लिम वोटरों की ओर बनी हुई हैं. सबसे खास बात ये है कि इस सीट पर कोई भी पार्टी ने मुस्लिम प्रत्याशियों को मैदान में नही उतारा है. जानकारों की माने तो महायुती गठबंधन के नेताओं को मुस्लिम वोटों का बंटवारा होने की पूरी उम्मीद है, जिसका फायदा इस चुनाव में वो उठाना चाहते हैं. महायुती गठबंधन की तरफ से यहां से बीजेपी ने हरीश पिंपले को मैदान में ऊतारा हुआ है.वहीं महाविकास अघाड़ी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस(शरद पवार गट) के प्रत्याशी के रूप में सम्राट डोंगरदिवे को मैदन में उतारा है।जानकारों ने बताया है कि इसी क्षेत्र से सिर्फ मुस्लिम वोटों के बंटवारे के लिए बिजेपी ने ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लेमीन (एआइएमआइएम) को मोहरा बनाया है।एआइएमआइएम ने सम्राट सुरवाड़े को अपना प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा सूत्रों की माने तो इस प्रत्याशी के पीछे उस के खुद के समाज के मतदाता नही है ये सिर्फ मुस्लिम वोटों के लिए चुनाव में उतारा गया है। इस चुनाव में एआइएमआइएम से साम्राट सुरवाड़े को टिकट दिया गया है. महायुती के प्रत्याशी इसे एक बेहतरीन मौके के तौर पर देख रहे हैं. जानकारों की माने तो महायुती के नेताओं को मुस्लिम वोटों का बंटवारा होने की पूरी उम्मीद है, जिसका फायदा इस चुनाव में वो उठाना चाहते हैं.