yogendra yadav - योगेंद्र यादव की विचार सभा में वंचित ने किया हंगामा

योगेंद्र यादव की विचार सभा में वंचित ने किया हंगामा

 कुर्सियों की तोड़फोड़ योगेंद्र यादव पर फेंकी गई कुर्सियां





निज़ाम साजिद

अकोला-जब चुनावी माहौल गरमा रहा है, अकोला शहर में वंचित बहुजन आघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने योगेंद्र यादव के 'भारत जोड़ो' अभियान के दौरान हंगामा किया। उनका भाषण रोक दिया गया, वहीं सभा स्थल पर कुर्सियां फेंकी गईं और नारेबाजी होनेसे पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।

अकोला शहर में चुनावी गहमागहमी के बीच एक चर्चा सत्र के दौरान वंचित बहुजन आघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। 'भारत जोड़ो' अभियान के संयोजक योगेंद्र यादव के नेतृत्व में ‘लोकतंत्र की सुरक्षा और हमारा मत’ पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किया गया था। हालांकि, इस कार्यक्रम के दौरान वंचित बहुजन आघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने सभा में गड़बड़ी करते हुए यादव का भाषण बंद करवा दिया। सिविल लाइन पुलिस थाने के पास स्थित जिला परिषद कर्मचारी भवन में चल रही इस सभा में कार्यकर्ताओं ने जोरदार हंगामा करते हुए यादव को घेर लिया और संविधान से जुड़े मुद्दों पर सवाल उठाते हुए नारेबाजी की। “जवाब दो, जवाब दो” के नारों से पूरा सभागार गूंज उठा। इस हंगामे के दौरान कार्यकर्ता मंच पर चढ़ गए और माइक सहित अन्य उपकरणों की तोड़फोड़ की। कुर्सियों को भी इधर-उधर फेंका गया, जिससे कार्यक्रम में अराजकता फैल गई इस पूरे घटनाक्रम को देखते हुए पुलिस ने हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रित किया। इस घटना के बाद, चुनावी समय में ऐसी और घटनाओं की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। आगामी दिनों में चुनाव प्रचार के दौरान और कौन सी अप्रिय घटनाएं होंगी, यह देखना महत्वपूर्ण रहेगा।

Latest Akola Live News

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement