लोकतंत्र की रक्षा के बारे में चर्चा में भी लोकतंत्र की रक्षा नहीं हो सकती -योगेंद्र यादव
लोकतंत्र की रक्षा के बारे में चर्चा में भी लोकतंत्र की रक्षा नहीं हो सकती -योगेंद्र यादव
योगेंद्र यादव ने पत्रकार परिषद में दी जानकारी
अकोला- महाराष्ट्र डेमोक्रेटिक फोरम की ओर से आज अकोला में एक विचार सभा का आयोजन किया गया था।इस कार्यक्रम के मुख्य मार्गदर्शक के तौर पर भारत जोड़ो यात्रा के आयोजक योगेन्द्र यादव मौजूद थे।इस दौरान वंचित बहुजन अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने सभा में हंगामा किया और जमकर नारेबाजी की. नारेबाजी कर वहां रखी कुर्सियां फेंककर योगेन्द्र यादव पर हमला करने की कोशिश की योगेंद्र यादव ने इस हमले की निंदा की और कहा की लोकतंत्र की रक्षा के बारे में चर्चा में भी लोकतंत्र की रक्षा नहीं हो सकती ऐसी स्थिति आज देखने को मिली। मुझे मीडिया के माध्यम से पता चला कि वे वंचित बहुजन अघाड़ी के कार्यकर्ता हैं. उन्होंने कहा कि अगर इस हमले के पीछे वंचित बहुजन अघाड़ी है तो प्रकाश अंबेडकर को भी नीचा देखना पड़ा है।
उन्होंने पत्रकार परिषद में कहा कि है वह कौन लोग है जो मेरी आवाज दबाने चाहते हैं मुझे अकोला में बोलने तक नहीं दिया गया लेकिन मैं आपके माध्यम से उन लोगों को बताना चाहता हूं कि उन्होंने जो किया वह मुझ पर हमला नहीं किया बल्कि संविधान पर हमला किया है। उन्हें मेरे बोलने पर किस बात का डर था । हम लोकतंत्र तरीके से अपनी बात रखते हैं। में भारत जोड़ो अभियान के तहत पूरे राज्य में कार्यक्रम कर रहा हूं लेकिन ऐसी निंदिया घटना आज तक कहीं नहीं हुई। अगर अकोला वासियों ने मुझे दोबारा अकोला के लिए आमंत्रित किया तो मैं दोबारा जरूर आऊंगा और यहां आकर अपनी बात भी रखूंगा। हमारे एक साथी ने बताया कि मैं उनसे पूछा कि अरे यह क्या कर रहे हो तो उनका कहना था कि यह साहब के आदेश है। मुझे पता नहीं यह साहब कौन है।अगर उन को कोई आपत्ति थी तो व्हो हम से उस प्रश्न के जवाब मांग सकते थे अगर हम उस के जवाब नही देते तो आप बोल सकते थे।