AIMIM महाराष्ट्र में इन सीटों पर चुनाव लड़ेगी एआईएमआईएम

AIMIM महाराष्ट्र में इन सीटों पर चुनाव लड़ेगी एआईएमआईएम





एआईएमआईएम के अकोला जिलाध्यक्ष ने एफ बी पर प्रकाशित किया पोस्ट


निज़ाम साजिद

            अकोला-ऑल इंडिया मजलिस -ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन (AIMIM) भी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नमो का ऐलान जल्द ही कर सकती है। एआईएमआईएम ने इन विधानसभा चुनाव क्षेत्र में उम्मीदवार घोषित करने के पोस्टर अकोला जिलाध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर वायरल किया जिस में सोलापुर, संभाजीनगर, मुंबई, नांदेड़,बिड,परभणी,नागपुर, अकोला मालेगांव, धुले और पुणे,मिराज विधानसभा सीट के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएंगी।




            हाल ही में  एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने मीडिया से बात करते हुए कहा था  कि औरंगाबाद के पूर्व लोकसभा सांसद इम्तियाज जलील महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार होंगे.  इन्ही के साथ उन्होंने चार उम्मीदवारों के नाम का भी एलान कर दिया था. जिस में मालेगांव विधायक मुफ्ती इस्माइल, धुले से शाह फारूक अनवर, सोलापुर से फारूक शबदी और रईस लश्करिया का नाम शामिल हैं.अब देखना ये है कि एआईएमआईएम अकोला पच्छिम से किसे उम्मीदवारी देती है।


 जिले के चार विधानसभा क्षेत्र में उतरेंगे उम्मीदवार

ऑल इंडिया मजलिस -ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन (AIMIM) महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पूरी तरह उतारने को तय्यार है। अकोला ज़िल में भी चार सीटो पर चुनाव लड़ने के लिए अपने उम्मीदवारो के नाम की घोषणा जल्द ही कर सकती है।  ज़िल में एआईएमआईएम अकोला पच्छिम , मूर्तिजपुर, बालापुर,अकोट, चुनावी मैदान से अपने उम्मीदवार उतरेंगी।


अकबरोद्दीन ओवैसी के चुनाव प्रचार के लिए अकोला आने की संभावना

जिलाध्यक्ष द्वारा की गई पोस्ट में बताया गया कि चुनाव का प्रचार करने युवाओं के दिलो पर छाए नेता तथा हैदराबाद के विधायक अकबरोद्दीन ओवैसी महाराष्ट्र भर में अपने उम्मीदवारों के प्रचार के लिए आ सकते है।इस समय अकोला पच्छिम,बालापुर,मूर्तिजपुर और अकोट के उम्मीदवारों के प्रचार के लिए भी अकबरोद्दीन ओवैसी के अकोला दौरे की संभावना जताई जा रही है

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement