मुनव्वर फारूकी ने जीता बिग बॉस 17, अभिषेक कुमार बने उपविजेता

मुंबई-देशभर को जिस मोमेंट का इंतजार था, वो पल आ ही गया. बिग बॉस के 17वें सीजन का फिनाले जोरशोर से हुआ. टॉप-2 में मुनव्वर फारूकी और अभिषेक कुमार पहुंचे. लेकिन जीत स्टैंड-अप कॉमेडियन की हुई. सलमान खान ने मुनव्वर के हाथ को उठा कर उनका नाम लिया. ये पल देखने लायक था, इसके साथ ही देखने लायक रही उनकी रोलरकोस्टर जर्नी, जो हम आपको बताने जा रहे हैं.सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला रियलिटी शो बिग बॉस 17 के विनर के नाम का एलान हो गया है। सलमान खान के इस शो को मुनव्वर फारूकी ने जीत लिया है और वह बिग बॉस 17 के विनर के रूप में आगे आए हैं। 



इस ग्रैंड फिनाले में मुनव्वर ने अभिषेक कुमार को वोटिंग पोल में हरा दिया है।टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 17 के विनर रेस में अभिषेक कुमार और मुनव्वर फारूकी नाम आगे चल रहा है। मनारा चोपड़ा, अंकिता लोखंड और अरुण माशेट्टी के घर से बाहर आने के बाद से अब फिनाले की ये रेस और भी अधिक दिलचस्प हो गई है। ऐसे में देखना ये है कि अब सलमान खान किसे विजेता चुनते हैं। बिग बॉस 17 में मुनव्वर के सफर पर चर्चा करते हुए कई प्रतियोगियों और यहां तक ​​कि खुद सलमान खान ने भी उनके खेल को उबाऊ करार दिया था. उन्हें अक्सर लोगों को उनकी गलतियों पर स्टैंड देते हुए नहीं देखा गया. इस पर मुनव्वर ने कहा था कि अपनी लाइफ में वह एक शांत व्यक्ति हैं जो चिल्लाने के बजाय परिस्थितियों को शांत तरीके से संभालना पसंद करते हैं. 


बहुत बढ़िया खेले मुनव्वर


मुनव्वर ने बिग बॉस 17 की जीत की ट्रॉफी अपने नाम की. उन्हें 50 लाख की प्राइज मनी, बिग बॉस 17 की थीम (दिल, दिमाग और दम) पर बेस्ड एक शानदार ट्रॉफी और एक चमचमाती Hyundai Creta कार दी गई. मुनव्वर ने घर के अंदर सही मायने अपना दिल, दिमाग और दम सब लगा दिया. उनका शुरुआता सफर एकदम दिमाग वाला रहा. उनकी मनारा चोपड़ा, रिंकू और जिग्ना से दोस्ती काफी चर्चे में रही. उतना ही इस दोस्ती के वजह से हुए झगड़े भी रहे. मनारा से उनकी दोस्ती पर सवाल भी उठे. 


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement