अकोला एलसीबी के शिकंजे में तमिलनाडु का लूटेरा गिरोह

 अकोला एलसीबी को मिली बड़ी सफलता

4 घंटे में किया खेमका अपार्टमेंट में चोरी का पर्दाफाश


अकोला- रतनलाल प्लॉट स्थित खेमका अपार्टमेंट में हुई चोरी का स्थानीय अपराध शाखा ने महज चार घंटे में पर्दाफाश कर दिया है. एलसीबी ने तमिलनाडु के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल डेढ़ लाख रुपए का मुद्दे माल जब्त करने में सफलता हासिल की.21 अक्टूबर 2024 को रामदासपेठ पुलिस स्टेशन में योगेश जुगलकिशोर बियानी (उम्र 48 वर्ष, निवासी खेमका प्लॉट, रतनलाल प्लॉट, अकोला.) ने  रिपोर्ट दी कि 21 अक्टूबर को सुबह 6:30 बजे वह जा रहा था. व्हो अपने आवास से जिम के लिए निकले उसने अपने घर का दरवाजा खींच लिया लॉक नहीं है। उनके घर में उनकी पत्नी और बच्चे सो रहे थे.  सुबह साढ़े आठ बजे जब उनकी पत्नी उठी तो देखा कि घर में रखे तीन मोबाइल फोन और टेबल पर रखी डेढ़ लाख रुपये कीमत की चार सोने की अंगूठियां गायब हो गई। इस से पता चला कि घर में चोरी हो गयी है. ऐसी मौखिक रिपोर्ट  रामदासपेठ पुलिस स्टेशन में मु.अ.स. 376/24 धारा 305 भा.द.सं. मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. इस अपराध को सुलझाने के लिए पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह ने स्थानीय अपराध शाखा के मुख्य पुलिस निरीक्षक शंकर शेलेक को अपराध की समानांतर जांच करने के आदेश दिए दिया पुलिस अधीक्षक के आदेश मिलते ही .पी आय शंकर शेल्के ने तुरंत एक टीम नियुक्त की. वारदात के खुलासे के लिए टीम को उचित मार्गदर्शन दिया गया।

जांच टीम पी आय शंकर शेलके के निर्देशानुसार जांच करते समय उन्हें तकनीकी विश्लेषण और गोपनीय जानकारी के आधार पर पता चला कि बाहर के कुछ नागरिक अकोला के भोईपुरा में किराए पर मकान लेकर रहे राहे है । ऐसी विश्वसनीय खबर मिलने पर उक्त सूचना पी आय को दी गई   जानकारी के अनुसार टीम उक्त स्थान पर गयी. जहां टीम को  मुन्नीयप्पम कुप्पम (रा. युडीयाराजप्पालायम, अंबुर, थोटटालम, वेल्लोर तामीळनाडु), शिवा मुन्नीअप्पन (रा.युडीयाराजप्पालायम, अंबुर, थोटटालम, वेल्लोर तामीळनाडु), चिन्ना नारायणा ( रा. टीटी मोत्तुर, उटटरपलायम गुडीयटटम ता. थोटीथोरीयममुटटर, वेल्लोर, तामीळनाडु), व्यंकटेश नारायण शिवा (वय 35 वर्षे रा.टीटी मोत्तुर, उटटरपलायम गुडीयटटम ता. थोटीथोरीयममुटटर, वेल्लोर, तामीळनाडु) ऐसे नाम बताए गए। पुलिस को आरोपियों का व्यवहार संदिग्ध लगा तो उन्होंने उन्हें विश्वास में लेकर पूछताछ की।  उसने सुबह अकोला शहर के एक अपार्टमेंट से चोरी करने की कबूली दी और उन से उक्त अपराध में चोरी किए गए सामान के बारे में पूछताछ की। उन्होंने चार पीली धातु (सोने) की अंगूठियां खरीदीं, जिनका वजन लगभग 20 ग्राम था। वाद पत्र में वर्णित वस्तुओं को शत-प्रतिशत  11,20,000/- रूपये तथा तीन मोबाइल फोन जिनकी कीमत लगभग तीस हजार है ऐसी कुल राशि मुद्दमाल 1,50,000/- रूपये जब्त किये गये। आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस स्टेशन रामदास पेठ को सौंप दिया गया है। ये कार्यवाई  पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह,अपर पोलीस अधीक्षक अभय डोंगरे, पिआय शंकर शेळके  के मार्गदर्शन में  पुलिस निरीक्षक. विजय चव्हाण, पुलिस उपनिरीक्षक गोपाल जाधव, माजीद पठाण, अब्दुल माजीद, वसीमोद्दीन शेख, रविंद्र खंडारे, महेंद्र मलिये, अविनाश पाचपोर, सुलतान पठाण, गोकुल चव्हाण, भिमराव दिपके, मो. अमीर, करण मानकर, अशोक सोनोने, अभिषेक पाठक, सतिष पवार, चालक, मनिष ठाकरे ने की है.

akola police Latest Akola Live News

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement