अकोला पच्छिम चुनावी मैदान से ये प्रत्याशी आउट
मनसे उम्मीदवार प्रशंसा अंबेरे का नामांकन पत्र रद्द
अकोला: जिले के अकोला पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अधिकृत उम्मीदवार का नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया है।इस से मनसे को बड़ा झटका लगा है। चुनाव आयोग ने विधान सभा चुनाव में उम्मीदवार के तौर पर 25 साल की उम्र पूरी करने वाले व्यक्ति के लिए चुनाव लड़ने की शर्त रखी है. सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार, अकोला पश्चिम से मनसे उम्मीदवार प्रशंसा अंबेरे को इस तथ्य के कारण खारिज कर दिया गया है कि उनकी उम्र 25 वर्ष से कम है।विश्वसनीय सूत्रों ने बताया है कि मनसे उम्मीदवार का नामांकन रद्द कर दिया गया है क्योंकि उनके पास 25 साल पूरे होने में 24 दिन बाकी हैं.प्रशंसा अंबेरे का नाम घोषत होने से पहले ही व्हो चुनाव की तैयारियों में जुट गई थी।लेकिन आज छटनी के दौरान उन का नामांकन पत्र को रद्द कर दिया है।