कई दिग्गज नेता चुनावी मैदान में, कांग्रेस, बीजेपी में दिखी बगावत
पठान,ज़ीशान,आलिमचंदानी,ओलंबे,मिश्रा ने दाखिल किया नामांकन
अकोला - विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का आज आखिरी दिन है. इसलिए आज नामांकन फॉर्म भरने की भीड़ रही. इसमें राजनीतिक दलों की ओर से अंतिम चरण में नामांकन दखल किया गया है. साथ ही जिन को पार्टी द्वारा उम्मीदवारी से वंचित कर दिया गया है, उनका निर्दलीय उम्मीदवारी आवेदन भी है। बीजेपी में बड़ी बगावत देखने को मिली है।
अकोला पश्चिम से बीजेपी में डॉ. अशोक ओलांबे और वरिष्ठ बीजेपी नेता हरीश आलिमचंदानी ने उम्मीदवारी का पर्चा दाखिल किया है. आलिमचंदानी ने निर्दलीय और डॉ.अशोक ओलंबे ने प्रहार की ओर से अपनी उम्मीदवारी दाखिल की. साथ ही महाविकास अघाड़ी से नाराज कांग्रेस नेता डॉ. जिशान हुसैन ने बगावत कर वंचित के नेताओ से संपर्क किया है.और वंचित में प्रवेश कर अपनी उम्मीदवारी वंचित बहुजन अघाड़ी से दखल की है।
वहीं आज महाविकास अघाड़ी के अधिकृत उम्मीदवार के तौर पर साजिद खान मन्नान खान ने अपनी उम्मीदवारी दाखिल की है।महाविकास अघाड़ी के मित्र दल शिवसेना को सीट नहीं मिलने पर राजेश मिश्रा ने निर्दलीय पर्चा दाखिल किया है.साथ ही निर्दलीय,मनसे,बीजेपी, एस डी पी आय दलों ने भी पहले से अपनी उम्मीदवारी दखल कर दी है।
इन सभी घटनाक्रमों में भाजपा और कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों के वोटों को झटका लगेगा। सभी की निगाहें नामांकन पर्चो की जांच और फिर कौन नामांकन पर्चा वापस लेता है, इस ओर सभी की निगाहें टिकी हुई है। और आने वाला समय ही बताएगा की अकोला पश्चिम चुन जीत कर कौन बनेगा बाज़ीगर।