लॉयन्स क्लब अकोला कॉटनसिटी ने प्रदान की शहीद जवानो को परिवार को दिपावली भेट
अकोला-सामजिक सेवाकार्य मे सक्रिय लॉयन्स क्लब ऑफ अकोला कॉटनसिटी की ओरसे दिपावली पर्व मे देश के लिये बलिदान दिये गये शहीद जवानो के परिवार को दिपावली पर कपडे एवं विविध मिष्टान्न पॅक वितरित कर दिपावली भेट प्रदान की गयी. स्थानिक शहीद स्मारक परिसर मे संपन्न हुये इस कार्यक्रम मे प्रमुख अतिथी के रूप मे लायन्स के पूर्व प्रांतपाल रमाकांत खेतान,प्रथम उपप्रांतपाल अश्विनकुमार बाजोरिया, यंग बिझिनेस क्लब के व्यवस्थापकीय संचालक एड देवेंद्र अग्रवाल,जोन चेयरमेन संजय मालवीया,लॉयन्स क्लब कॉटनसिटी के अध्यक्ष संदीप अग्रवाल, सचिव चेतन जैन,क्लब के कोषाध्यक्ष दिनेश अग्रवाल,निलेश बियानी आदी मान्यवर उपस्थित थे.इस अवसर पर मान्यवरो ने शहीद जवानो के परिवारो का स्वागत कर उन्हे कपडे मिष्टान्न आदी सामग्री सें सजी किट प्रदान कर उनसे संवाद साधा गया.
इस समय मान्यवरो ने अपना मनोगत व्यक्त कर देश् के संरक्षण हेतू अपने प्राण का बलिदान करनेवाले शहिदो के परिवार का संज्ञान लेना सबका कर्तव्य होने का प्रतिपादन मान्यवरो ने किया.क्लब के सेवा कार्य की जानकारी क्लब अध्यक्ष संदीप अग्रवाल ने दी.प्रास्ताविक एड देवेंद्र अग्रवाल ने कर इस रचनात्मक उपक्रम की जानकारी दी.इस समय विवेक मंत्री,आशीष डोडिया, राजेश डोंगरकर, लियो क्लब अध्यक्ष आरव अग्रवाल, पर्व गोयनका,धैर्य शाह, रचित जैन, वेदांत खंडेलवाल, भारतीय सैनिक संघ के जिलाध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष महाराष्ट्र सुबेदार विष्णू डोंगरे, सैनिक फेडरेशन उद्योग सचिव रविंद्र घनबहादूर. भारतीय सैनिक संघ के उपाध्यक्ष विष्णू गोंड, सचिव अशपाक खान, सहसचिव हवालदार आर. बी.खांबलकर समेत शहीद परिवार उपस्थित था।