घर का भेदी लंका ढाए


फडणवीस के इशारे पर जलील पार्टी चलाते 

 गफ्फार कादरी ने दिया पार्टी से  इस्तीफा 


अकोला-महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीख आते ही सियासी गलियारे में भोचल मचा हुआ है।चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर आरोप प्रतिआरोप का सिलसिला शुरू हो गया है।एमआईएम पार्टी के दूसरे क्रमांक के नेता डॉ. अब्दुल गफ्फार कादरी ने सांसद असदुद्दीन ओवैसी को कार्यकारी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने इम्तियाज जलील पर कई आरोप लगाए. जलील उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस के इशारे पर पार्टी चलाते हैं। उन्हें नांदेड़ लोकसभा से चुनाव लड़ने के बजाय नागपुर में फड़णवीस के खिलाफ उपचुनाव लड़ना चाहिए और उन पर वंचित बहुजन अघाड़ी से गठबंधन तोड़ने का भी आरोप लगाया. मंगलवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कादरी ने कहा कि मेरा इस्तीफा ई-मेल, व्हाट्सएप के माध्यम द्वारा भेजा गया है। इम्तियाज जलील ने पार्टी प्रमुख से मेरे खिलाफ इतनी बातें कीं कि वह मुझसे एक मिनट भी करने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने मेरे खिलाफ साजिश रची. उन्होंने दावा किया, ''मेरे पार्टी छोड़ने के बाद राज्य में कई पदाधिकारी इस्तीफा दे देंगे.'' कादरी ने जलील पर आरोप लगाते हुए कहा कि,पैसा लेकर भाजपा और शिंदे को मै मदद नहीं कर सकता।मेरे पास पुर रिकॉर्ड है और व्हो जनता के सामने आएगा।इम्तियाज जलील जबरन टिकट देते है।२०१९ विधानसभा चुनाव के समय मुंबई से आरिफ नसीम खान के विरुद्ध एक उम्मीदवार को जबरन खड़ा कर दिया गया AIMIM के उम्मीदवार ने वहाँ से सिर्फ 800 मत लिया वही कांग्रेस के उम्मीदवार आरिफ नसीम खान 300 वोट से हार का सामना करना पड़ा।कही ना कही इम्तियाज जलील देवेंद्र फडणवीस को साथ दे रहे है।उन्होंने आगे कहा कि हिम्मत है तो देवेंद्र फडणवीस के चुनाव क्षेत्र से उम्मीदवार या खुद मैदान में उतरो। कादरी के ऐसे आरोपों से यह कहावत या फिट होती है की, घर का भेदी लंका ढाए।कादरी ने दावा किया के अब महाराष्ट्र भर से AIMIM पार्टी के पदाधिकारि और कार्यकर्ताओं के इस्तीफे आयंगे। कादरी ने ये भी कहा कि इस बार इंडिया अघाड़ी मजबूती से साथ होकर चुनाव लड़ेगी और बीजेपी को राज्य से भगायेगी।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement