महानगर की शतरंज खिलाडी देवांशी गावंडे का महाराष्ट्र टीम मे हुवा चयन

 राज्यस्तरीय शतरंज प्रतियोगीता मे रही उपविजेता 


अकोला-महानगर की शतरंज खिलाडी देवांशी गावंडे का  महाराष्ट्र के टीम मे चयन हुवा.नांदेड मे क्रिडा व युवक सेवा संचालनालय महाराष्ट्र राज्य पुणे अंतर्गत संपन्न हुयी राज्यस्तरीय आंतरशालेय शतरंज प्रतियोगीता मे  देवांशी गावंडे,19 वर्ष युवती गुट मे अमरावती विभाग का प्रतिनिधित्व कर रही थी. इस प्रतियोगीता मे देवांशी ने न हारते हुये  ६/५ गुणो को प्राप्त कर उपविजेता पद प्राप्त किया.यह प्रतियोगीता  6 राउंड मे खेली गयी.प्रथम राउंड मे उसने गौरी जाधव कोल्हापूर को परास्त किया.2 रे राउंड मे  उसने संभाजीनगर की राधिका तिवारी आंतरराष्ट्रीय मानांकन(1455) पर विजय प्राप्त की .3 रे राउंड मे उसने  सृष्टी हिप्पर्गी आंतरराष्ट्रीय मानांकन (1486) को 20 चाल मे परास्त किया.इस दौरान उसने इटालियन प्रणाली का अवलंब किया था.4 थे राउंड मे उसने  यशस्वी भोसले नागपूर आंतरराष्ट्रीय मानांकन (1479) को हराया. 5 वे राउंड मे उसने  पुणे की अदिती कायाल को बराबरी मे रोका.आंतरराष्ट्रिय मानांकन(1783) एवं अंतिम राउंड मे ईश्वरी जगदाळे कोल्हापूर(1741) सें यह खेल ड्रा रहा एव  6 मे सें  5 अंक लेकर  दुसरा क्रमांक प्राप्त किया.पारितोषिक वितरण कार्यक्रम मे आंतरराष्ट्रीय पंच प्रवीण ठाकरे,प्रशिक्षक दिनकर हंबर्डे, जिला क्रीडा अधिकारी नीलकंठ श्रावण, आंतरराष्टरीय पंच अमरिश जोशी उपस्थित थे. देवांशी अब 19-21 दौरान कोलकाता मे आयोजित  राष्ट्रीय प्रतियोगीता मे अपना नसीब आजमायेगी.अपने सफलता का श्रेय उसने  एलआरटी कॉलेज के प्रा. अजय पालडिवाल, प्रशिक्षक प्रवीण हेड एवं माता पिता को दिया.
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement