यंग बिजनेस क्लब को सदा रही रतन टाटा वैचारिक विरासत

महानगर मे स्व टाटा को हस्ताक्षरयुक्त आदरांजली


अकोला- व्यापार- उद्योग विश्व मे मौलिक मार्गदर्शन एवं बदलते औद्योगिक परिवेश मे मार्गदर्शन करने हेतू अनेक उद्योजकीय व सामाजिक उपक्रम  साकार करनेवाले यंग इंडिया बिजनेस क्लब के ओरसे विश्व के आदर्श उद्योगपती व टाटा समूह के प्रमुख दिवंगत रतन टाटा को अभिनव आदरांजली अर्पण की गयी.स्थानीय रिधोरा मार्गपर के माखनचोर होटल मे संपन्न इस आदरांजली सभा मे भव्य साइनबोर्ड पर स्व.रतन टाटा का तैलचित्र साकार कर उसके नीचे अपने हस्ताक्षर समेत आदरांजली संदेश लिखकर उन्हे क्लब के समस्तसंचालक व उद्योजको की ओरसे श्रद्धांजली अर्पण की गयी.यंग इंडिया बिजनेस क्लब के चेअरमन निलेश बियाणी की अध्यक्षता मे एवं क्लब के व्यवस्थापकीय संचालक एड देवेंद्र अग्रवाल की उपस्थिती मे संपन्न इस सभा मे क्लब के संचालक चेयरमैन रमाकांत खेतान, संचालक सिद्धार्थ रुहाटीया, निकेश गुप्ता, ब्रिजमोहन चितलांगे, विवेक मंत्री, तृप्ति पंड्या, शार्दुल दिगंबर, डॉ दीपक केलकर आदी उपस्थित थे.इस कार्यक्रम मे अनेक मान्यवर उद्योजक व व्यापारी वर्ग ने स्व रतन टाटा के मानवीय व उद्योग सेवा कार्यपर प्रकाश डाला. वे न केवल भारत वरन संपूर्ण विश्व के उद्योगपतीयो के लिये एक आदर्श दीपस्तंभ थे. ऐसा मत व्यक्त किया गया.अपने प्रास्ताविक मे क्लब के व्यवस्थापकीय संचालक एड देवेंद्र अग्रवाल ने टाटा यह क्लब के वैचारिक विरासत थे.उनके विचार सें ही उद्योग जगत की धारा तेज गती सें प्रवाहित हो चुकी.वे क्लब के वैचारिक आधारस्तंभ रहे. क्लब की पुस्तिका मे उनकी प्रस्तावना यह क्लब के लिये सर्वोच्च बात होने का मत व्यक्त कर उनके औद्योगिक सेवा कार्य की अनोखी मिसाल प्रस्तुत की गयी.इस दौरान क्लब की अन्य सभा मे राष्ट्र के बुद्धिवान नागरिको के हृदय मे स्थान निर्माण करनेवाले अमिताभ बच्चन के कौन बनेगा करोडपती इस टीव्ही सीरियल मे अकोला महानगर का प्रतिनिधित्व कर 8 लाख रुपये जितनेवाली महानगर की प्रथम विजेता हिताली जगवानी का भव्य पारिवारिक सम्मान कर उन्हे शुभेच्छा प्रदान की गयी.इस समय जगवानी ने क्लब के सेवा कार्य का संज्ञान लेकर क्लब की जाहीर सदस्यता ली. संचालन निलेश बियानी ने एवं आभार  श्रीराम पांडे  ने माने.इस कार्यक्रम मे डॉ वंदना बागड़ी, लक्ष्मीकांत  डागा, किशोर अग्रवाल, रूपेश राठी, मोनिका सिंग, अल्पा सोनालावाला, संदीप सोनालावाला, योगेश तिवारी, गोपाल झुनझुनवाला, जितेंद्र ठाकुर,उमा मंत्री,चेतन जैन,संजय गुप्ता, रविंद्र पोदार, भावेश बावीसी, विपुल दोशी, दिनेश अग्रवाल, आशीष डोडीया, आयुष अग्रवाल,प्रदीप शर्म,निलेश दोडके, युनूस खान, डॉ मनीष सेठी, दिनेश अग्रवाल, पराग कांबले, संतोष बोरडे,रूपेश रुईकर, रूपा धोत्रे, संदीप पांड्या, विनोद उगवेकर, हरीश बुंदेले, विशाल कलत्री, ठाकुरदास चौधरी, मनोज आगरकर,अनंत जाधव, अम्बरीष पारेख,स्वप्निल रोम, कुंदन बोरकुटे समेत यंग बिजनेस क्लब के पदाधिकारी व नागरिक उपस्थित थे.
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement