पोदार प्रेप स्कुल मे बाल छात्रो हेतू दिवाली मेला

 


अकोला- सुधीर कॉलनी, गोयनका लेआउट परिसर के पोदार प्रेप स्कुल मे बाल छात्रो के लिये दिवाली मेला साकार किया गया.इस मेले को बालको का भारी प्रतिसाद मिला. लेट्स स्प्रेड द लाईट ऑफ हॅपीनेस इस संकल्पना नुसार सभी पालको ने अपने पाल्य के साथ इस दीवाली मेले मे अपनी उपस्थिती दर्शाकर इसमे सहभाग लिया.इस मेले मे आकाश दिये, तोरण,कमल, विविध प्रकार की रंगोली आदीं ने स्कुल को सुशोभित किया गया.स्कुल के सांस्कृतिक उपक्रम सें छात्रो को  संस्कृती, समृद्धी, विविधता तथा सत्य एवं बडो के प्रति आदर इस मुल्यो की शाश्वत सुसंगता समज ने मे मदत मिलती हैं. दिवाली तौहार सें हमारा जीवन अधिक प्रकाशमय,आनंदमय व समृद्ध कैसे हो सकता हैं यह इस कार्यक्रम सें बताया गया.छात्रो को इस  दिपो के उत्सव  मे आपस मे प्रेम व वात्सल्य की प्रेरणा कार्यक्रम द्वारा दी गयी.इसमे कार्ड मेकिंग,रंगोली निर्माण, दिया डेकोरेशन, कंदील निर्माण, फोटो बूथ ऐसे विविध उपक्रमो की चाह छात्रो मे निर्माण हुयी.स्कुल की छुट्टीयो का आनंद छात्रो के चेहरेपर विराजमान था. इको फ्रेंडली दिवाली मनाने का संदेश इस समय दिया गया.स्कुल की प्राचार्य सौ निता तलरेजा, मुख्याध्यापिका सौ संगीता धानुका,सहाय्यक व्यवस्थापक गौतम मुंढे का सुयोग्य मार्गदर्शन इस दिवाली मेले को मिला.यह मेला सफल करने हेतू स्कुल की सभी टीचर एवं सेविकाओ ने  अथक प्रयत्न किया.

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement