अकोला पच्छिम के इस उम्मीदवार के कार्यालय की तोड़फोड़
मनसे के पदाधिकारी प्रशंसा अंबेरे के कार्यालय की हुई तोडफ़ोड़
अकोला- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारी आवेदनों की जांच के बाद प्रशासन द्वारा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है।इसी समय जांच के दौरान मनसे उम्मीदवार के नामांकन पत्र को खारिज किया गया। मनसे उम्मीदवार का आवेदन खारिज होने से अकोला जिले में काफी असमंजस की स्थिति बन गई है। इस घटना के बाद जिले के राजनीतिक गलियारे में तरह-तरह की चर्चा हो रही संबंधित प्रत्याशी पर आर्थिक लेनदेन का भी आरोप लगाया जा रहा है.खबर है कि मनसे कार्यालय की तोड़फोड़ की गई है. अकोला के दाबकी रोड इलाके में अठवाडी बाजार चौक पर प्रशंसा अंबेरे कार्यालय है। मनसे कार्यकर्ता ने आरोप लगाया कि अंबेरे ने विपक्षी उम्मीदवारों से हाथ मिलाकर जानबूझकर इस तथ्य को छुपाया है की उनकी वय कम है ।मनसे के शहर उपाध्यक्ष अविनाश मुरेकर और आदि कार्यकर्ताओ ने कार्यालय में घुस कर तोडफ़ोड़ की है ऐसी जानकारी अंबेरे ने दी है।