जानवरों को चुराने गए वाहन आग की चपेट में,जलकर खाक,चार आरोपी फरार

                

 महान प्रतिनिधी, अनिस शेख                                        

फिल्हाल जानवरों चोरी की वारदाते सभी ओर चलने की घटनाए घट रही है.इस तरह की नई घटना दिनांक 31 अक्तुबर  की रात ग्राम हातोला मे घटी  हैं. महान पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार 31 अक्तुबर की रात 11.30 से 12 बजे के बीच वाहन स्वीप डीजायार क्रमांक MH 02 CH 434 नंबर के वाहन मे चार जानवर चोरो ने महान से चार किमी अंतर पर आने वाले ग्राम हातोला गाव मे प्रवेश कर हातोला निवासी उमेश हातोलकर के निवास्थान के बाहर  चार जानवरो की चोरी करते देख उमेश हातोलकर ने जोर से आवाज लगाई जिस के कारण वह चारो चोर घबराकर वहां से वाहन लेकर पिंजर रस्ते की ओर भागने लगे उस वाहन का पिछा गाव वासियोने ने किया वाहन चालक का नियंत्रण नही रहेने से चालक ने घबराकर रस्ते की ओर एक पत्थर से टकराया गया जिसमे वाहन स्वीप डिझायर पलटी होकर आग की चपेट मे आकर जलकर खाक हो गई.

लेकीन उस वाहन मे से चारो  चोर   चतुराई से निकलकर भागने मे कामयाब हो गये.जब वाह गाववासी पहूचे तो उस स्वीप डिझायर वाहन मे कोई भी चोर नहीं दिखाई दिया और वाहन जलते नजर आई.घटना की जानकारी गाव वासियोने पिंजर पुलिस थाना और महान पोलीस चौकी को देती ही थानेदार गंगाधर दराडे,महान पुलिस चौकी से भिकासींग जाधव,स्वप्नील बडगे यह घटनास्थल पर पहुंचे.घटना का निरक्षण कर आजू बाजू के खेत खलीयल, नालो मे जान की पर्वा न करते पुलिस हेड कॉन्स्टेबल भिकासींग जाधव स्वप्नील बडगे ने अंधेरे मे दूर तक जाकर छानविन की लेकीन शातिर चोर नजर नहीं आये. और घटनास्थल से भगने मे कामयाब हो गये.वह फरार अज्ञात जानवर चोरो के खीलाप पिंजर पुलिस थाना मे अपराध 387/24 कलम 303 ( २ ) 62 भारतीय न्याय संहिता के अनुसार गुन्हा दाखील किया गया है. फरार चारो  चोरो की तलाश मे महान पुलिस चौकी के भिकासींग जाधव , स्वप्नील बडगे लगे हुये है. जल्द ही वह फरार चारो  चोर पुलिस के गिरफ्त मे होंगे.  


 घटना के आधा घंटा पहिले चेक पोस्ट से भागे

महान से चार किमी अंतर पर मंगरुलपिर रोड पर वाघा गड गाव पर पुलिस चेक पोस्ट लगाया गया है.घटना होने से पहिले यह स्वीप डिझायर वाहन मंगरूलपीर की ओर से महान की ओर रात करिबन 11.15 बजे के करिब आ रही थी जहा उस स्वीप डिझायर वाहन को चेकिंग के लिये रुकवाया गया था.वाहन की चेकिंग करणे के बाद हेड कॉन्स्टेबल भिकासिंग जाधव, स्वप्नील बडगे ने वाहन चालक को लायसन्स दिखाने को काह तभी उस स्वीप डिझायर के चालक ने लायसन्स न दिखाते वाहा से सेल्फ मारकर भाग निकला था.यह जानकारी महान पुलिस चौकी के भिकासिंग जाधव, स्वप्नील बडगे ने दी हैं.


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement