अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने वितरित की जरूरतमंदो को सद्भावना भेंट

 

अकोला-स्थानिय अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सामाजिक न्याय आयोग की ओरसे दिपावली पर्व मे आयोग के सद्भावना भेंट अंतर्गत बेघर, बेसहारा एवं जरूरतमंदो को दिपावली भेट बहाल की गयी.गरीब एवं जरूरतमंद परिवारो ने दिपावली का आनंद मिले इस हेतू आयोग प्रतिवर्ष यह उपक्रम आयोजित करता आ रहा हैं.आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.संतोष बजाज की प्रमुख उपस्थिती एवं अगुवाई मे आयोग की अकोला इकाई ने गरीब, बेघर, बेसहारा जरूरतमंदो को एवं उनके बच्चो को नए कपड़े, मिठाई, जलेबी, नमकीन,फ़रसान एवं दीपक भेंट स्वरूप देकर अपना दायित्व निभाया हैं.आयोग के पदाधिकारीयो ने महानगर के सड़क किनारे बसे गरीब,बेघर व बेसहारा नागरिक एवं उनके परिवार के साथ दिवाली मनाकर उन्हे सद्भावना भेंट प्रदान की.डॉ बजाज ने इस उपक्रम की जानकारी देकर यह उपक्रम देश के हजारों लोगों के लिए  प्रेरणादायक कार्य होकर इससे सेवा कार्य करने की प्रेरणा मिलती हैं यह कहकर सभी को दिपावली की शुभेच्छा प्रदान की.इस पुण्य सेवा कार्य को सफल बनाने हेतू आयोग के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रशांत पाटिल, जिला अध्यक्ष डॉ.सतीश उटागले, प्रदेश प्रभारी दिव्यांग के सुखदेव वाघमारे,एड विशाल पंजवानी, जिला संयोजक नितेश चावला,स्वराज उटागले आदीने मेहनत की.

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement