कांग्रेस की पहली सूची जरी

 कांग्रेस की पहली सूची में अकोला पच्छिम रहा "वंचित"





अकोला-महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 48 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। कांग्रेस पार्टी ने पहली सूची में कुल 48 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। इसमें पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण समेत कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं। कांग्रेस की सूची में प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले और विश्वजीत कदम की सीट भी शामिल है। कांग्रेस की अगुवाई वाली महाविकास आघाडी के घटक दल शिवसेना यूबीटी और शरद पवार की एनसीपी भी एक-एक सूची जारी कर चुके हैं।23 अक्टूबर को तीनों पार्टियों ने 85-85-85 सीटों पर लड़ने की घोषणा की थी।


18 सीटें गठबंधन के अन्य पार्टियों जिनमें समाजवादी पार्टी, एसडब्ल्यूपी और सीपीआय(एम) समेत दूसरे अन्यदलों को देने की बात कही गई थी। अकोला पच्छिम सहित 15 सीटों पर अभी भी पेंच फंसा हुआ है।सूत्रों के अनुसार अकोला पच्छिम विधानसभा क्षेत्र और 15 सीटों सीटों की सूची 28 अक्टूबर को घोषित की जा सकती है।


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement