ज़ीशान अजीत पवार की पार्टी में हुए शामिल,इस सीट से लड़ेंगे चुनाव
मुंबई-महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अजीत पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने शुक्रवार को अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है।
जिसमें विधायक जीशान सिद्दीकी और भारतीय जनता पार्टी के दो पूर्व सांसदों के नाम भी शामिल है.जीशान सिद्दीकी के पिता और एनसीपी लीडर बाबा सिद्दीकी की इसी महीने की शुरुआत में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बाबा सिद्दीकी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में से थे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जब दो गुट हुए तो बाबा सिद्दीकी ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अजीत पवार गुट में शामिल हो गए थे। जीशान सिद्दीकी बांद्रा पूर्व से चुनाव लड़ेंगे जहां से उन्होंने 2019 में कांग्रेस की टिकट पर जीत हासिल की थी. जीशान अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) अजीत पवार गुट में शामिल हो गए हैं।