इनरव्हील क्वीन्स की चतुर्थ जीबीएम एवं कोजागिरी उत्सव संपन्न
अकोला-रचनात्मक सेवाकार्य मे सक्रिय इनरव्हील क्लब ऑफ अकोला क्वीन्स की चतुर्थ जनरल कार्यकारणी सभा मे अनेक रंगारंग कार्यक्रम संपन्न हुये.इस के साथ ही कोजागरी पर भव्य कोजागिरी उत्सव संपन्न हुवा.क्लब अध्यक्ष रुची रुहाटीया की अगुवाई मे छोटू महाराज मे संपन्न हुयी इस जीबीएम मे क्लब सचिव सोनल संकलेचा, कोषाध्यक्ष दीपिका शाह,आयएसओ कल्याणी पवित्रकार,सीसी अंकिता सोनी,पूर्व अध्यक्ष जागृती लोढिया,अनुराधा अग्रवाल,दीपाली जसमतीया आदी उपस्थित थी.इस समय सभी महिला पदाधिकारीयो ने अपनी अपनी रिपोर्ट पढी.इस कार्यक्रम मे पारंपरिक पेहराव मे सभी ने उपस्थित होकर रंगारंग कार्यक्रम साकार किया.क्लब की कल्याणी पवित्रकार ने विविध गेम्स होस्ट कर रंगत लाई.इस दौरान क्लब की ओरसे कोजागिरी पर्व आयोजित किया गया था,जिसमे बहुसंख्य महिला ओ ने सहभाग लिया.इस कोजागिरी उत्सव मे मेहदी कलाकार ने सभी को आकर्षक मेहदी लगाकर अपनी अनुठी मेहंदी कला को साकार किया.कार्यक्रम मे गिटार वादक ने लाईव्ह कार्यक्रम प्रस्तुत कर जल्लोष निर्माण किया.सभी महिलाओ ने करवा चौथ थाली को सजाकर चंद्रदर्शन कर अपने पती के लंबी उमर की सामूहिक कामना की.इस जीबीएम एवं करवा चौथ उत्सव मे क्लब पदाधिकारी एवं सेकडो सदस्या उपस्थित थी.