अकोला-महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की पांचवी लिस्ट जारी
साजिद खान को मिली पच्छिम से उम्मीदवारी
अकोला-महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की पाँचवीं लिस्ट जारी हो गई है। इस लिस्ट में कर्नाटक के ओर महाराष्ट्र के 4 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है। कांग्रेस की इससे पहले पार्टी ने पहली सूची में 48 उम्मीदवारों के नाम की घोषित कि गई थी।वही आज सुबह दूसरी लिस्ट में 23 उम्मीदवारों वे नाम की घोषणा की थी।तीसरी लिस्ट में शनिवार देर रात को 16 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया था।आज देर रात 4 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है । अकोला के नागरिक बड़ी बे सबरी से जिस का इंतज़ार कर रहे थे व्हो समय आ ही गया है ।अकोला पच्छिम से कॉंग्रेस ने पिछले चुनाव में भाजपा को कड़ी टक्कर देने वाले उम्मीदवार साजिद खान पठान उम्मीदवारी दी है।
आखिर कांग्रेस ने अकोला पश्चिम से साजिद खान पठान के नाम की घोषणा कर दी है।बड़ी जद्दोजहद के बाद कांग्रेस ने ये नाम की घोषणा की है।अकोला पच्छिम से कुल 19 उम्मीदवार इच्छुको ने पार्टी से अपनी उम्मीदवारी की मांग की थी।साजिद खान पठान ने 2019 में कांग्रेस से अकोला पच्छिम के उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरे थे।उस समय भाजपा के उम्मीदवार गोवर्धन शर्मा सिर्फ महज 2 हजार 563 वोटों से जीते थे। साजिद खान पठान ने 70 हजार 669 वोट लिए थे।भाजपा को 1985 के बाद से यहां इतनी कड़ी टक्कर सिर्फ साजिद खान पठान ने ही दी थी
कांग्रेस पार्टी के पास इस निर्वाचन क्षेत्र में नामांकन के लिए 20 से अधिक उम्मीदवारों की एक लंबी सूची थी। दिवंगत भाजपा विधायक गोवर्धन शर्मा पिछले छह चुनावों से इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। अपराजित विधायक के तौर पर उनकी इस क्षेत्र में अलग पकड़ थी। लेकिन पिछले चुनाव में भारी मतदान के कारण कांग्रेस के साजिद खान पठान से हारते हारते रहे गए थे।इस बार अकोला पच्छिम चुनावी मैदान में कांग्रेस के मनपा पूर्व विरोधी पक्ष नेता साजिद खान पठान की टक्कर भाजपा के पूर्व महापौर विजय अग्रवाल से होंगी।ब देखना ये है कि इस बार भाजपा अपने 6 वर्षो से जितने वाले क्षेत्र के जीत दर्ज करती है या फिर किसी दूसरा पक्ष जीत का इतिहास रचा है।