विधानसभा चुनाव सूची को लेकर कॉंग्रेस की तारीख पे तारीख

अकोला - महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की दूसरी लिस्ट आज जारी होने वाली थी। लेकिन देर रात को कांग्रेस प्रभारी रमेश चेनिथल्ला ने पत्रकारो से बात करते हुए कहा कि सीईसी की बैठक में महाराष्ट्र की बाकी सीटों पर चर्चा हुई है।बैठक में हमने जो लिस्ट फाईनल की है,वो कुछ देर में आपको सूची मिल जाएंगी।रमेश चेनिथल्ला ने कहा कि आज एक ऑनलाइन मीटिंग और होगी. इसके बाद आज शाम तक पूरी लिस्ट आ जाएगी. एमवीएम में कोई मतभेद नहीं है. आज पूरी लिस्ट आ जाएगी.कांग्रेस ने  पहली सूची में 48 उम्मीदवारों के नाम थे। इस बैठक में महाराष्ट्र की बची हुई सीटों पर चर्चा हुई. सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी सूची आज शनिवार को जारी कर सकती है. महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. पार्टी मुख्यालय में हुई सीईसी की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रदेश प्रभारी रमेश चेन्निथला, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले और महाराष्ट्र से जुड़े कुछ अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए.


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement