कॉंग्रेस की दूसरी सूची जारी

अकोला -महाराष्ट्र के चुनावी मैदान में केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा दी गई मंजूरी के अनुसार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव - 2024 के लिए कांग्रेस पार्टी के 23 आधिकारिक उम्मीदवारों की दूसरी सूची आज घोषित की गई है।  सूची में अधिकांश नाम विदर्भ इलाके की है. कांग्रेस ने अकोला ज़िल के अकोट से पूर्व मंत्री सुधाकरराव गणगणे के बेटे अधिवक्ता महेश गणगणे को प्रत्याशी घोषित कर दिया है।वही नागपुर साउथ से गिरिश पांडव, वर्धा से शेखर शिंदे और यवतमाल से अनिल मांगुलकर को टिकट दिया है. कांग्रेस आज ही उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट भी जारी करेगी.पहली लिस्ट कांग्रेस ने 2 दिन पहले जारी की थी, जिसमें 48 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे.

कांग्रेस ने अकोला ज़िल के अकोट से पूर्व मंत्री सुधाकरराव गणगणे के बेटे अधिवक्ता महेश गणगणे को प्रत्याशी घोषित कर दिया है।वही नागपुर साउथ से गिरिश पांडव, वर्धा से शेखर शिंदे और यवतमाल से अनिल मांगुलकर को टिकट दिया है. कांग्रेस आज ही उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट भी जारी करेगी.पहली लिस्ट कांग्रेस ने 2 दिन पहले जारी की थी, जिसमें 48 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे.




Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement