लायन्स मिडटाउन गोल्ड ने वितरित किये ब्लँकेट
अकोला-सामजिक सेवा मे सक्रिय लायन्स क्लब ऑफ अकोला मिडटाऊन गोल्ड की ओरसे दिपावली पर्व परजरूरतमंदों को कपड़े, मिठाई नमकीन एवं ब्लैंकेट का वितरण कर उनके साथ दिपावली मनायी गयी. दुनिया की सबसे बड़ी सामाजिक संस्था होने का बहूमान प्राप्त लायन्स क्लब्स इंटरनेशनल अंतर्गत सेवारत लायंस क्लब अकोला मिडटाउन गोल्ड, अकोला राजपूताना,अकोला गोल्ड यंगस्टर, फेमिना क्लब,लिओ लायन्स क्लब अकोला गोल्ड के संयुक्त तत्वधान मे उक्त उपक्रम साकार कर जरूरतमंदों के साथ दिवाली मनाई गई.इस उपक्रम मे 300 जरूरतमंद महिलाओं को साड़ी, मिठाई, नमकीन एवं ब्लैंकेट का वितरण कर उन्हे दिपावली की शुभेच्छा प्रदान की गयी. जरूरतमंदों को इस खुशियों का वितरण डिस्ट्रिक्ट जीएमटी कोऑर्डिनेटर पीएमजेएफ मुरलीधर ऊपाध्याय,डीसी सर्विस वीक मुकेश शर्मा, झोन चेयरपर्सन अनीता उपाध्याय, क्लब अध्यक्ष मनोजसिंह बिसेन, मनीषसिंह बिसेन, विपुल उपाध्याय,रिंकू खंडेलवाल,दीपांशु पूर्वे, जॉईंट डीसी विवेक गावंडे, जितेंद्र जैन, विजयसिंह ठाकुर, सूरज दालमिया, युवराज गावंडे, हर्षा खंडेलवाल, स्वाती कक्कड़, माधुरी शर्मा, वर्षा बिसेन, रूपम बिसेन के हातो किया गया.मुरलीधर उपाध्याय ने इस उपक्रम की समाज को ज्यादा जरूरत होने की बात कही.अनीता उपाध्याय द्वारा सभी अध्यक्षों की तारीफ कर उन्हे बधाईयां दी गयी.इस समय क्लब द्वारा साड़ियां मिठाई एवं नमकीन का वितरण किया गया एवं युवराज गावंडे की ओरसे ठंड से बचने के लिए 200 ब्लैंकेट का वितरण किया गया,तथा राजेशसिंह चौहान के ओरसे 50 कन्याओं को ड्रेस का वितरण किया गया.इस अवसर पर मंगेश कक्कड़,राजेशसिंह चौहान, जुगल खंडेलवाल, स्वप्निल पंचगडे,किशनराव गायकवाड एवं क्लब के अन्य सदस्य उपस्थित थे.