वंचित की दसवीं सूची जारी,डॉ ज़ीशान और सुनील धाबेकर को मिली उम्मीदवारी
अकोला:वंचित बहुजन अघाड़ी ने आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दसवीं सूची की घोषणा की है, जिसमें कांग्रेस पदाधिकारी डॉ. जिशान हुसैन को अकोला पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है। जबकि सुनील धाबेकर को कारंजा सीट से टिकट दिया गया है.डॉक्टर ज़ीशान हुसैन पूर्व राज्य मंत्री खान मोहम्मद अज़हर हुसैन के बेटे है, यह परिवार हमेशा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रति वफादार रहा है। कांग्रेस ने उम्मीदवारी नही मिलने पर डॉ वंचित के साथ आ गए हैं।
यही स्थिति सुनील धाबेकर की है. अकोला जिला परिषद की राजनीति में सुनील धाबेकर ने अपनी अलग पहचान बनाई है. वह कांग्रेस के नेता पूर्व राज्य मंत्री बाबासाहेब धाबेकर के बेटे हैं और धाबेकर परिवार हमेशा कांग्रेस के प्रति वफादार रहा है। अकोला में कांग्रेस को मजबूती से खड़ा करने का काम धाबेकर परिवार ने किया है. लेकिन सुनील धाबेकर को कांग्रेस ने खारिज कर दिया. इसके चलते सुनील धाबेकर ने अलग राह पकड़ ली.