ताज इंग्लिश हायस्कूल के मोहम्मद शोहराब का राज्यस्तरीय शालेय बाँक्सिग स्पर्धा के लिए चयन
अकोला - क्रीड़ा व युवक सेवा संचालनालय पुणे तथा जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय अकोला व जिला क्रीड़ा परिषद इनके संयुक्त तत्वाधान में अकोला के वसंत देसाई मैदान स्थित बॉक्सिंग हाँल में विभागीय शालेय बॉक्सिंग स्पर्धा का आयोजन किया गया था जिसमें ताज इंग्लिश हायस्कूल के खिलाड़ी मोहम्मद शोहराब द्वारा अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमातें हुए राज्यस्तरीय शालेय बाँक्सिग स्पर्धा के लिये अपना स्थान निश्चित किया है बता दे की वह अकोट फैल स्थित सरदार खान हायस्कूल के गोल्डन बॉक्सिंग एरिना मे अब्दुल मुजीब के मार्गदर्शन में नियमित रूप से प्रैक्टिस करते है उनकी इस सफलता पर जिला क्रीडा अधिकारी सतीशचंद्र भट, मुख्याध्यापक अलहाज खान तनवीर मलिक ,बुढन गाडेकर व शाला के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों द्वारा अभिनंदन किया है.