अकोला-महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने रविवार को 99 कैंडिडेट की पहली सूची जारी कर दी। 99 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची में पार्टी ने 75 विधायकों को फिर से मौका दिया है।आज जारी की गई सूची के अकोला पच्छिम से नया नए चेहरे के रूप में अकोला महानगर पालिका के पूर्व महापौर विजय अग्रवाल को मैदान में उतरा है। पिछले 6 सालों इस मतदार क्षेत्र पर भाजपा का कब्जा है। बीजेपी ने इस मतदार क्षेत्र में 1995 में प्ले प्रत्याशी के रूप में गोवर्धन मांगीलाल शर्मा लाल जी को इस क्षेत्र से उतरा था इस समय शर्मा ने 59614 लेकर शानदार जीत हासिल की।इस के बाद गोवर्धन शर्मा को किसी भी पार्टी केउम्मीदवार ने नहीं हराया था। अब आने वाला समय ही बताएगा कि यह क्षेत्र बीजेपी का रहता है या किसी और पार्टी इस पर जीत हासिल कर सकती है। वही सूची में अकड़ मतदार्शन के लिए प्रकाश भारसाकले का नाम घोषित किया गया।
akola-news