अकोला पश्चिम से इस उम्मीदवार को मिला टिकट
पार्टी के उपाध्यक्ष ने की नाम की घोषणा
निज़ाम साजिद
अकोला-महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही सभी राजनीतिक दलों में अपने अपने उम्मीदवारो को चुनाव मैदान में उतारने की कवायद शुरू कर दी है।सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया ने अपने उम्मीदवारों की पहली यादि घोषत की है जिस में अकोला पच्छिम से मोहम्मद सोहेल कादरी को अपना उम्मीदवार बनाया गया है। बता दे कि मोहम्मद सोहेल कादरी अकोला एमआयएम के दो बार जिलाध्यक्ष रहे चुके है।एमआयएम को अकोला ज़िला में मजबूत करने में बड़ा योगदान रहा है। सूत्रों के अनुसार एमआयएम के पूर्व पदाधिकारी व कार्यकर्ता कादरी के संपर्क में है।
सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया राज्य में कुल 25 सीटों पर अपने उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरेंगी।इस पहली यादि की घोषणा मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बी एम कांबले ने की है।पिछले दिनों महायुति मित्र पक्ष के बीजेपी ने 99 उम्मीदवारो की पहले यादि की घोषणा कर दी है।वहीं दूसरी तरफ शिवसेना (शिंदे गट) ने कल देर रात अपने 45 उम्मीदवारो की यादि की घोषणा की है।आज एनसीपी (अजित पवार गट)की भी 38 उम्मीदवारों की पहली यादि की घोषणा की गई है। महाविकास अघाड़ी की तो सीटों की शेयरिंग की गुत्ति नहीं सुलझा रही है।अब आने वाला समय ही बताया कि अकोला पश्चिम क्षेत्र में कौन सी पार्टी किस उम्मीदवार को अपनी उम्मीदवार घोषित करती है।