पहली सूची में अकोला पूर्व से रणधीर सावरकर का नाम घोषित

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की पहली सूची जारी 


पहली सूची में अकोला पूर्व से रणधीर सावरकर का नाम घोषित


अकोला :भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार को आगामी महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्‍मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में कई प्रमुख नेताओं सहित 99 उम्‍मीदवारों के नामों की घोषणा की है. पार्टी की पहली सूची में अकोला पूर्व से रणधीर सावरकर का नाम भी शामिल है. इसी के साथ खामगांव के लिये आकाश फुंडकर,का भी सूची में नाम की घोषणा की गई है।भाजपा ने देवेंद्र फडणवीस को नागपुर साउथ-वेस्ट से मैदान में उतारा है. वहीं, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनरकुले को पार्टी ने कामठी से उतारा है. जामनेर से पार्टी ने गिरीश महाजन को टिकट दी है. सुधीर मुंगटीवार को बल्लारपुर से टिकट दिया है. भाजपा ने श्रीजया अशोक चव्हाण को भोकर से, आशीष शेलावर को वांद्रे वेस्ट से, मंगल प्रभात लोधा को मालाबार हिल से, राहुल नार्वेकर को कोलाबा से और शिवेंद्र राजे भोसले को सतारा से भाजपा ने टिकट दिया है. बता दें कि चुनाव आयोग ने बीते मंगलवार को घोषणा की थी कि 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुनाव 20 नवंबर को एक ही चरण में होंगे. मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी.










2 जीत, तीसरी बार चुनाव मैदान में सावरकर 

इसके साथ ही पार्टी ने रणधीर सावरकर  को ३१ अकोला पूर्व  विधानसभा से एक बार फिर मौका दिया है. रणधीर सावरकर लगातार तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं और पिछले दो चुनावों में उन्‍होंने जीत दर्ज की है. इस बार हैट्रिक होने की संभावना भी जताई जा रही है।


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement