आयशर की टक्कर से एक युवक की मौत
आयशर की टक्कर से एक युवक की मौत
अकोला- सिविल लाइन पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले टावर के पास दुपहिया वाहन पर जा रहे कैलास टेकडी निवासी ध्रुव संतोष कुमरे की दुपहिया वाहन को आयशर ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी । इस हादसे में ध्रुव की घटना स्थल पर ही मौत हो गई । जानकारी के अनुसार अकोला के टावर चौक फ्लाईओवर ब्रिज पर करीब रात ८ बजे के समय एक आयशर ने मोटरसाइकिल सवार को इतनी ज़ोरदार टक्कर मारी के मोटर साइकिल सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
आयशर क्र. एमपी ४८ जी ३१८१ और मोटर साइकिल क्र.एम एच ३० बीएम ६१३८ बताया जा रहा है।मोटर साइकिल सवार युवक अकोला के कैलाश टेकरी निवासी बताया जा रहा है।युवक का नाम ध्रुव संतोष कुमरे २२ वर्षीय बताया जा रहा है।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।पुलिस ने युवक को सरकारी अस्पताल में भेजा।आगे सिविल लाइन की जांच पुलिस कर रही है।