आंतरमहाविद्यालयीन वेटलिफ्टिंग मे स्टुडिओ थर्टी के खिलाडीयो को गोल्ड मेडल
अकोला-अमरावती जिले के धारणी मे हाल ही मे संपन्न हुये आंतरमहाविद्यालयीन महिला, पुरुष वेटलिफ्टिंगप्रतियोगीता मे सिंधी कॅम्प के वेटलिफ्टिंग प्रशिक्षण केंद्र स्टुडिओ थर्टी के खिलाडीयो ने सुवर्ण एवं रजतपदक प्राप्त कर कला के जोहर दीखलाये.इस प्रतियोगीता मे स्टुडिओ थर्टी की खिलाडी अंजली पांडे,अंजली इंगळे ने सुवर्णपदक प्राप्त किया. वैष्णवी बोदडे ने रजत पदक प्राप्त किया.पुरुष गुट मे खिलाडी अनुराग मौर्य, कार्तिक मिश्रा ने सुवर्णपदक एवं शिम्मी सिंग ने रजत पदक प्राप्त किया.इस प्रतियोगीता मे विजयी हुये खिलाडीयो का चयन नवम्बर मे आयोजित विभागीय युनिव्हर्सिटी वेटलिफ्टिंग प्रतियोगीता के लिये चयन हुवा.इन विजेताओ का वेटलिफ्टिंग कोच अभिषेक मिश्रा एवं पंकज बांबळे, आशिष मिश्रा,अनुज केला,उमेश राठी,विजय निवाने आदीने स्वागत किया.