k m asghar husain college के. एम.असगर हुसैन कनिष्ट महाविद्यालय में मनाया गया गणित दिवस

 के. एम.असगर हुसैन कनिष्ट महाविद्यालय में मनाया गया गणित दिवस

अकोला- (अकोला बातमी पत्र) स्थानीय रतनलाल प्लॉट स्थित खान मोहम्मद असगर हुसैन कनिष्ठ महाविद्यालय में आज शुक्रवार 22 दिसंबर मैथ्स डे के तौर पर मनाया गया. गणित एक ऐसा विषय है जिसका उपयोग गणित के जानने वाले और न जानने वाले सभी लोग अपनी आम जिंदगी में करते रहते हैं. 22 दिसंबर 1887 को भारत में जन्मे श्रीनिवासन रामानुजन एक महान गणित तज्ञ गुजरे हैं जिन्होंने गणित की उन्नति के लिए अपना अमुल्य योगदान दिया है जिसमें थेअरी आफ नंबर्स मैं उनका योगदान तथा पार्टीशन फंक्शन की खोज उल्लेखनीय है. 



प्राचार्य इम्तियाज अहमद खान की अध्यक्षता में संपन्न इस कार्यक्रम में प्राध्यापक मोहम्मद रफीक, प्राध्यापक मतीन अहमद खान, प्राध्यापक मोहम्मद परवेज अख्तर, प्राध्यापक नवेद अहमद खान तथा प्राध्यापक सैयद मोहसिन अली प्रमुख अतिथि के तौर उपस्थित थे.कार्यक्रम की शुरुआत मुस्फेरा आजमी द्वारा तिलावत कलामे पाक से हुई जबकि नाते पाक का नजराना अनम ने पेश किया. विद्यार्थियों ने इस दिवस के उपलक्ष में अपने विचार व्यक्त किये जिसमें हम गणित दिवस क्यों मनाते हैं इस विषय पर सैय्यदा साजेदा सदफ़, श्रीनिवासन रामानुजन की जीवनी पर अदीना सहर, गणित के दैनिक उपयोग पर ज़ुनेरा माहीन, गणित और प्रौद्योगिकी के बीच संबंध पर आयशा ज़ुनेरा, अलख्वारिज्मी की जीवनी पर फैजा अली, मैजिक स्क्वायर पर इफ्फत, रामानुजन की कहानी संख्या पर साद तथा कार्लगुआस की जीवनी पर इफहाम नवेद ने अपने विचार व्यक्त किये. इसके अलावा सभी मान्यवारों ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए गणित का आम जीवन में उपयोग वहीमियत अहमियत को बताया.  कार्यक्रम का आयोजन गणित के अध्यापक प्राध्यापक नवेद अरशद, प्राध्यापक इंतेखाब आलम खान, प्राध्यापक मोहम्मद अशर ने किया. कार्यक्रम का संचालन महमुज फातिमा तथा आभार प्रदर्शन क़ारिया ने किया. कार्यक्रम में विज्ञान शाखा के छात्र तथा छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement