Suffah English High School & Junior College Akola तालुका स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में सुफ्फा इंग्लिश हायस्कूल अव्वल

तालुका स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में सुफ्फा इंग्लिश हायस्कूल अव्वल


अकोला-(अकोला बातमीपत्र) खेल,निबंध,लेखन प्रतियोगिता,सहित सभी क्षेत्रों में विद्यार्थियों द्वारा अपनी स्कूल का नाम रोशन करने की परंपरा को बरकरार रखते हुए आज फिर एक बार सुफ्फा इंग्लिश हायस्कूल के कक्षा 10 के छात्र सैयद अरशान अली सैयद आसिफ अली ने विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम स्थान हासिल किया।पंचायत समिति शिक्षा विभाग द्वारा स्थानीय पातुर रोड स्तिथ अली पब्लिक स्कूल, में आयोजित अकोला तालुका विज्ञान शिक्षक मंडल, (ग्रामीण एवं शहरी) जी.पी. विज्ञान शिक्षक-मंडल पी.एस.अकोला. 51वीं विज्ञान प्रदर्शनी दिनांक  20 और 21 दिसंबर 2023 को आयोजित किया गया था। प्रदर्शनी का विषय समाज के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी था। प्रदर्शनी में सुफ्फा इंग्लिश हाई स्कूल के कक्षा 10 के छात्र सैयद अरशान अली सैयद आसिफ अली ने इलेक्ट्रिक वाहन के कामकाजी मॉडल का उत्कृष्ट मॉडल बनाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।उक्त छात्रों का मॉडल जिला स्तरीय प्रदर्शनी के लिए चयनित किया गया है।
सैय्यद अरशान अली की इस कामयाबी पर संस्था अध्यक्ष मोहम्मद फाजील, विशेष सदस्य शफीक अहमद खान शाला के प्राचार्य अब्दुल साबीर अब्दुल कदीर, मुख्याध्यापक अय्युब खान अहमद खान, शैक्षणिक मार्गदरर्शक सैय्यद जाफर अली, पर्यवेक्षक फरिदा अली सहित  सहा. शिक्षक उमेर अहमद खान, सईद खान, समीना अली, फरहीन कौसर, सुमौय्या खान, सैयदा फातेमा, इफरा शादान, शाजिया खानम, अमरीन सहेर, नजमुस्सहेर, अब्दुल नजीब, अर्शीया तजीन,इज़रम फातेमा, इज़रम खान, फारेहा सहेर एवम सभी शिक्षकेतर कर्मचारियों ने बधाई दी.और उज्वल भविष्य के लिए दुआएं दी।



Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement