51 वि अकोला तालुका स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
51 वि अकोला तालुका स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
तांत्रिक पद्धति से हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य उद्घाटन
150 शालाओ से 200 माडल हुए शामिल
अकोला-( अकोला बातमीपत्र ) "समाज के लिए विज्ञान और तंत्रज्ञान" इस थीम के साथ पंचायत समिति शिक्षण विभाग अकोला, तालुका विज्ञान अध्यापक मंडल (ग्रामीण व शहरी), जिला परिषद विज्ञान अध्यापक मंडल पंचायत समिती अकोला तथा अली पब्लिक स्कूल पातूर रोड अकोला के संयुक्त विद्वान से 51वी तालुका स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन आज अली पब्लिक स्कूल में किया गया. उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता मुफ्ती मोहम्मद अशफाक कासमी ने की और विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला परिषद अकोला की शिक्षण तथा आरोग्य सभापति मायाताई संजयभाऊ नाईक इनके शुभहस्ते हुआ.
अकोला जिला परिषद माध्यमिक शिक्षण अधिकारी डॉक्टर सुचिता पाटेकर कि प्रमुख उपस्थिति में विद्यार्थियों को वैज्ञानिक दृष्टिकोन और अपनी कल्पना सिद्ध करने के हेतु से आयोजित की गई इस प्रदर्शनी में करीब 200 मॉडल शामिल हुए. तालुका स्तरीय 150 शालाओं ने इस विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लिया. प्रमुख अतिथि के रूप में डॉ रविंद्र भास्कर अध्यक्ष अमरावती विभाग विज्ञान अध्यापक मंडल, श्री श्याम राउत गट-शिक्षण अधिकारी पंचायत समिती अकोला, कुमारी दीपमाला भटकर विस्तार अधिकारी शिक्षण पंचायत समिती अकोला और कुमारी शारदा सरजने,उपशिक्षणाधिकारी सचिव प्राध्यापक मोहम्मद रफीक, मोहम्मद साकिब, सैयद मोहसिन अली, प्राचार्या समीन जोबिया तथा उपप्राचार्या नौशीन हुसैन उपस्थित थे. श्याम राउत गट-शिक्षण अधिकारी पंचायत समिति अकोला ने प्रस्ताविक पेश करते हुए विज्ञान प्रदर्शनी के महत्व और उसके उद्देश्य के साथ-साथ विज्ञान प्रदर्शनी की मालूमात दी साथही अली पब्लिक स्कूल द्वारा प्रदर्शनी के लिए किए गए प्रयासों की भी सराहना की. शिक्षण अधिकारी डॉक्टर सुचिता पाटेकर ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि विज्ञान के मैदान में सोने नया इन्वेंशन करने तथा रोजाना की जिंदगी में आने वाली समस्याओं का समाधान निकालने के लिए प्रेरित किया क्योंकि यही से वैज्ञानिक और तांत्रिक सोच की शुरुआत होती है.
इसी तरह उपस्थित मान्यवारों ने भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया तथा उनके सहभाग पर उनकि सराहना की. अध्यक्षीय भाषण में मुफ्ती अशफाक कासमी ने बताया कि सबसे बेहतर इंसान वह है जिसके द्वारा दूसरों को फायदा पहुंचे और विज्ञान में खोज करना और वैज्ञानिक उपक्रम बनाना यह एसा कार्य होता है जिससे पूरी मानव जाति को फायदा पहुंचता है. इसलिए हमें ऐसे प्रयास करने चाहिए जो विद्यार्थियों की वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा दे. विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन श्री विजय पजई अध्यक्ष तालुका विज्ञान अध्यापक मंडल ग्रामीण विभाग और श्री ओरा चक्रे अध्यक्ष तालुका विज्ञान अध्यापक मंडल शहरी विभाग इनके मार्गदर्शन तथा निगरानी में हुआ और वैज्ञानिक कृतियों के परीक्षण के लिए पर्यवेक्षक समिति में श्री हजारे सर, श्री रत्नाकर राउळकर , वर्षा महल्ले मैडम, श्री पत्की सर और श्री अहीर सर शामिल थे. कार्यक्रम का संचालन नदीम शाद सर तथा आभार प्रदर्शन प्राध्यापक सैयद मोहसिन अली ने किया. दिनांक 21 दिसंबर 2023 को प्रदर्शनी का बक्षीस समारंभ रखा गया है जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा.